देवघरः जिले में बने एम्स में 2019 एकेडमिक सत्र की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन पटना एम्स के निदेशक पीके सिंह ने किया. इस मौके पर पटना एम्स के कई डॉक्टर और देवघर सिविल सर्जन सहित जिला उप विकास पदाधिकारी मौजूद थे.
गौरतलब है कि, देवघर एम्स के पहले एकेडमिक सत्र 2019 में 50 सीटों पर दाखिला लिया गया है. ओपीडी निर्माण के पहले टेंपररी स्तर पर जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी. जिसमें देश भर के 48 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: जब 25 वोटों ने बचाई थी राजा के बेटे की प्रतिष्ठा
निदेशक का क्या है कहना
वहीं, पटना एम्स के निदेशक का कहना है कि जब तक देवीपुर स्थित एम्स बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तब तक पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में ही क्लास चलेगी. देखा जाए तो यह गर्व की बात है कि झारखंड में तीन अन्य मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर माहौल में देवघर एम्स में भी पढ़ाई कराई जाएगी. पहले सत्र में थ्योरी और दूसरे सत्र में ओपीडी की बिल्डिंग तैयार हो जाएगी, जिसके बाद सभी छात्रों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.
उपविकास पदाधिकारी ने क्या कहा
बहरहाल, देवघर एम्स में डॉक्टरों की शिक्षा की शुरूआत को लेकर उपविकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देश में एम्स की अपनी पहचान है. देवघर एम्स में पढ़ाई शुरू होना गर्व की बात है और फिलहालस 48 छात्रों की शिक्षा दी जाएगी. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी.