ETV Bharat / state

देवघर AIIMS में पढ़ाई शुरू, 2019 सत्र में 50 सीटों पर हुआ एडमिशन - एकेडमिक शैक्षणिक सत्र

झारखंड के देवघर में निर्माणाधीन एम्स के पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी गई. पहले सत्र में 50 सीटों के लिए नामांकन किया गया है. फिलहाल शैक्षणिक सत्र का संचालन देवघर के पंचायत प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा है.

देवघर AIIMS की एकेडमिक शैक्षणिक सत्र की हुई शुरूआत
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 1:30 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 3:43 PM IST

देवघरः जिले में बने एम्स में 2019 एकेडमिक सत्र की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन पटना एम्स के निदेशक पीके सिंह ने किया. इस मौके पर पटना एम्स के कई डॉक्टर और देवघर सिविल सर्जन सहित जिला उप विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर


गौरतलब है कि, देवघर एम्स के पहले एकेडमिक सत्र 2019 में 50 सीटों पर दाखिला लिया गया है. ओपीडी निर्माण के पहले टेंपररी स्तर पर जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी. जिसमें देश भर के 48 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: जब 25 वोटों ने बचाई थी राजा के बेटे की प्रतिष्ठा

निदेशक का क्या है कहना
वहीं, पटना एम्स के निदेशक का कहना है कि जब तक देवीपुर स्थित एम्स बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तब तक पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में ही क्लास चलेगी. देखा जाए तो यह गर्व की बात है कि झारखंड में तीन अन्य मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर माहौल में देवघर एम्स में भी पढ़ाई कराई जाएगी. पहले सत्र में थ्योरी और दूसरे सत्र में ओपीडी की बिल्डिंग तैयार हो जाएगी, जिसके बाद सभी छात्रों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.


उपविकास पदाधिकारी ने क्या कहा
बहरहाल, देवघर एम्स में डॉक्टरों की शिक्षा की शुरूआत को लेकर उपविकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देश में एम्स की अपनी पहचान है. देवघर एम्स में पढ़ाई शुरू होना गर्व की बात है और फिलहालस 48 छात्रों की शिक्षा दी जाएगी. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी.

देवघरः जिले में बने एम्स में 2019 एकेडमिक सत्र की शुरुआत की गई. जिसका उद्घाटन पटना एम्स के निदेशक पीके सिंह ने किया. इस मौके पर पटना एम्स के कई डॉक्टर और देवघर सिविल सर्जन सहित जिला उप विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर


गौरतलब है कि, देवघर एम्स के पहले एकेडमिक सत्र 2019 में 50 सीटों पर दाखिला लिया गया है. ओपीडी निर्माण के पहले टेंपररी स्तर पर जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी. जिसमें देश भर के 48 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: जब 25 वोटों ने बचाई थी राजा के बेटे की प्रतिष्ठा

निदेशक का क्या है कहना
वहीं, पटना एम्स के निदेशक का कहना है कि जब तक देवीपुर स्थित एम्स बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है, तब तक पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में ही क्लास चलेगी. देखा जाए तो यह गर्व की बात है कि झारखंड में तीन अन्य मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू कर दी गयी है. साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर माहौल में देवघर एम्स में भी पढ़ाई कराई जाएगी. पहले सत्र में थ्योरी और दूसरे सत्र में ओपीडी की बिल्डिंग तैयार हो जाएगी, जिसके बाद सभी छात्रों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा.


उपविकास पदाधिकारी ने क्या कहा
बहरहाल, देवघर एम्स में डॉक्टरों की शिक्षा की शुरूआत को लेकर उपविकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार लाल ने कहा कि देश में एम्स की अपनी पहचान है. देवघर एम्स में पढ़ाई शुरू होना गर्व की बात है और फिलहालस 48 छात्रों की शिक्षा दी जाएगी. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी मदद की जाएगी.

Intro:देवघर aiims में डॉक्टरों की पढ़ाई शुरू,50 सीटों में पर विभिन्न राज्यो के 48 छात्र,छात्रा ने लिया दाखिला।


Body:एंकर देवघर aiims के पहले एकेडमिक शेषण की शुरुआत हो गयी है। देवघर के पंचायत प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में 2019 एकेडमिक सत्र की शुरुआत हो गयी है जिसका उद्घाटन पटना aiims के निदेशक पी के सिंह ने किया। इस मौके पर पटना aiims के कई डॉक्टर और देवघर सिविल सर्जन सहित देवघर उप विकास पदाधिकारी मौजूद थे। पहला सत्र 2019 में 50 सीट पर पढ़ाई शुरू की जाएगी। aiims के ओपीडी निर्माण के पहले टेंपररी स्तर पर जसीडीह स्थित पंचायत प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ाई कराई जाएगी। जिसमें देश भर के 48 छात्र छात्राओं का नामांकन किया गया है। जबकि देवघर aiims की क्षमता सीटों के मामले में 50 है। वही पटना aiims के निदेशक की माने तो जब तक देवीपुर स्थित aiims की बिल्डिंग का निर्माण कार्य पूरी नही होती है तबतक इसी पंचायत प्रशिक्षण में पढ़ाई कराई जाएगी।और यह गर्व की बात है कि झारखंड में अन्य तीन अन्य aiims में भी पढ़ाई शुरू कर दी गयी है। साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहतर माहौल में देवघर में पढ़ाई कराई जाएगी। पहले सत्र में थ्योरी होती है और दूसरे सत्र में ओपीडी की बिल्डिंग तैयार हो जाएगी जिसके बाद सभी छात्रों को वहाँ शिफ्ट कर दिया जाएगा।


Conclusion:बहरहाल,देवघर aiims में डॉक्टरों की पढ़ाई की शुरूआत को लेकर उप विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार लाल की माने तो देश मे aiims की अपनी पहचान है और देवघर में aiims की पढ़ाई शुरू होना गर्व की बात है और फिलहाल 48 छात्र छात्राओं की पढ़ाई कराई जाएगी जिसके लिए जिला प्रशाशन द्वारा पूरी मदद की जाएगी। बाइट पी के सिंह,निदेशक पटना aiims बाइट शैलेन्द्र कुमार लाल,उप विकास पदाधिकारी।
Last Updated : Sep 17, 2019, 3:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.