देवघर: दुमका-देवघर रेलखंड पर पिछले कई घंटे से एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है, लेकिन न ही रेल प्रशासन और न ही स्थानीय पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार रेल इंजन से कटकर अज्ञात युवक की मौत हुई है. युवक का शव रेलवे ट्रैक के बीचों बीच पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने शव को मौके पर पहुंचकर पहचानने की कोशिश की, लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई.
इसे भी पढे़ं:- देवघर पुलिस ने छिनतई की घटना का 12 घंटे के अंदर किया खुलासा, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
पिछले कई घंटों से ट्रैक पर पड़े शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि ट्रैक पार करने के दौरान वह इंजन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हुई है. घंटों रेलवे ट्रैक पर शव के पड़े रहने से प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे हैं.