ETV Bharat / state

देवघर में अजय नदी के तट पर मिला छत्तीसगढ़ के युवक का शव, इलाके में सनसनी

देवघर में अजय नदी के तट से पुलिस ने एक युवक की लाश बरामद की है. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त की गई है. मृतक छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का निवासी (Dead Body Of Chhattisgarh Youth Found In Deoghar) था. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

Dead Body Of Chhattisgarh Youth Found In Deoghar
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 7:21 PM IST

देवघर : जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के खसपैका गांव स्थित अजय नदी के किनारे रविवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल (Dead Body Of Chhattisgarh Youth Found In Deoghar) गई. दरअसल, कुछ ग्रामीण सुबह के वक्त शौच के लिए नदी के किनारे गए थे. इसी दौरान वहां शव पड़ा देख कर ग्रामीण भयभीत हो गए. लोगों ने इस बात की जानकारी बाकी के ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढे़ं-Firing in Deoghar: श्यामगंज रोड फायरिंग मामले में कार्रवाई, आशीष गिरोह के 6 गुर्गे गिरफ्तार

पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटीः जानकारी मिलते ही जसीडीह पुलिस दल-बल के साथ नदी के तट पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की जांच के दौरान मृतक युवक के पॉकेट से एक आधार कार्ड और कागजात बरामद किया गया है. बरामद आधार कार्ड में मृतक का नाम किशन ठाकुर (37), पिता कोबारी ठाकुर, पता तोगपाल, जिला सुकमा, राज्य-छत्तीसगढ़ अंकित है. बरामद कागजात के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजन को मामले की सूचना दे दी है.

परिजनों को दे दी गई मामले की सूचनाः पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृतक का पोस्टमार्टम किया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर युवक यहां पहुंचा कैसे था और उसकी मौत कैसे हुई (Dead Body Of Youth Recovered From Ajay River Bank) है. लोगों के बीच ऐसी ही बातों की चर्चा हो रही थी. हालांकि जसीडीह पुलिस इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने में जुट गई है. पुलिस मामले में गहन छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी. देर शाम तक मृतक के परिजन देवघर के सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे. पुलिस ने शव को सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक के परिजनों के पहुंचने पर सोमवार को शव उनके सुपूर्द किया जाएगा.

देवघर : जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के खसपैका गांव स्थित अजय नदी के किनारे रविवार को एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल (Dead Body Of Chhattisgarh Youth Found In Deoghar) गई. दरअसल, कुछ ग्रामीण सुबह के वक्त शौच के लिए नदी के किनारे गए थे. इसी दौरान वहां शव पड़ा देख कर ग्रामीण भयभीत हो गए. लोगों ने इस बात की जानकारी बाकी के ग्रामीणों को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढे़ं-Firing in Deoghar: श्यामगंज रोड फायरिंग मामले में कार्रवाई, आशीष गिरोह के 6 गुर्गे गिरफ्तार

पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटीः जानकारी मिलते ही जसीडीह पुलिस दल-बल के साथ नदी के तट पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस की जांच के दौरान मृतक युवक के पॉकेट से एक आधार कार्ड और कागजात बरामद किया गया है. बरामद आधार कार्ड में मृतक का नाम किशन ठाकुर (37), पिता कोबारी ठाकुर, पता तोगपाल, जिला सुकमा, राज्य-छत्तीसगढ़ अंकित है. बरामद कागजात के आधार पर पुलिस ने मृतक के परिजन को मामले की सूचना दे दी है.

परिजनों को दे दी गई मामले की सूचनाः पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मृतक का पोस्टमार्टम किया, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर युवक यहां पहुंचा कैसे था और उसकी मौत कैसे हुई (Dead Body Of Youth Recovered From Ajay River Bank) है. लोगों के बीच ऐसी ही बातों की चर्चा हो रही थी. हालांकि जसीडीह पुलिस इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने में जुट गई है. पुलिस मामले में गहन छानबीन कर रही है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी. देर शाम तक मृतक के परिजन देवघर के सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे. पुलिस ने शव को सुरक्षित रखवा दिया है. मृतक के परिजनों के पहुंचने पर सोमवार को शव उनके सुपूर्द किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.