देवघरः सारठ प्रखंड के सबैजोर पंचायत के हेठ करहेया गांव में एक नाबालिक लड़की का शव कुएं से बरामद किया गया है. जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की रात सभी परिजन एक साथ खाना खाकर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए और देर रात परिजनों ने देखा कि बाहर का दरवाजा खुला है. दरवाजा खुला रहने के साथ नाबालिग लड़की भी घर में नहीं थी.
यह भी पढ़ेंः रांची: मछली मारने को लेकर विवाद, आरोपी ने कहा- मैं मछली का चारा डालता हूं, तुम मछली नहीं मार सकते और मार दी गोली
तभी परिजनों द्वारा हो हल्ला कर खोजबीन शुरू कर दी. काफी खीजबीन के बाद भी कोई आता-पता नहीं चला और अहले सुबह गांव के पास ही एक कुएं से लड़की का शव बरामद किया, जिससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद पूरा इलाके में मातम छा गया.
बहरहाल नाबालिग घर से देर रात कैसे निकली और सुबह में कुएं से शव बरामद होना कहीं न कहीं अनहोनी की ओर इशारा करता है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है.