ETV Bharat / state

देवघरः पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

देवघर जिले के पथलजोर गांव के समीप एक तालाब के निकट पेड़ से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान विनोद कुमार पंडित के रूप में हुई.

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:32 PM IST

शव मिलने से सनसनी
शव मिलने से सनसनी

देवघरः जिले के बुढेई थाना क्षेत्र के पथलजोर गांव के समीप एक तालाब के निकट पेड़ से लटका शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. शव की सूचना होने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बूढ़ेई थाना के प्रभारी जैनुल आबेदीन सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा.

मृतक की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाकबंगला के कदमाटोल गांव निवासी 26 वर्षीय विनोद कुमार पंडित के रूप में की गई. घटना की जानकारी पुलिस ने ग्रामीणों से ली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा दिया. इधर मृतक के भाई संतोष कुमार पंडित ने गोतिया दीपेन और त्रिवेणी पंडित के विरुद्ध साजिश के तहत भाई की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ पर लटका देने की शिकायत पुलिस से की.

यह भी पढ़ेंः राजधानी में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने वाले पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पोस्टर और बैनर बरामद

संतोष कुमार और मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि गोतिया लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है. गोतिया लोग दबंग और किस्म के लोग हैं. उन लोगों के द्वारा ही विनोद कुमार पंडित की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. बुढेई थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन ने बताया कि मामले की जांच कर रही है.

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

देवघरः जिले के बुढेई थाना क्षेत्र के पथलजोर गांव के समीप एक तालाब के निकट पेड़ से लटका शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. शव की सूचना होने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बूढ़ेई थाना के प्रभारी जैनुल आबेदीन सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा.

मृतक की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाकबंगला के कदमाटोल गांव निवासी 26 वर्षीय विनोद कुमार पंडित के रूप में की गई. घटना की जानकारी पुलिस ने ग्रामीणों से ली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा दिया. इधर मृतक के भाई संतोष कुमार पंडित ने गोतिया दीपेन और त्रिवेणी पंडित के विरुद्ध साजिश के तहत भाई की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ पर लटका देने की शिकायत पुलिस से की.

यह भी पढ़ेंः राजधानी में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने वाले पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पोस्टर और बैनर बरामद

संतोष कुमार और मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि गोतिया लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है. गोतिया लोग दबंग और किस्म के लोग हैं. उन लोगों के द्वारा ही विनोद कुमार पंडित की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. बुढेई थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन ने बताया कि मामले की जांच कर रही है.

उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.