देवघरः जिले के बुढेई थाना क्षेत्र के पथलजोर गांव के समीप एक तालाब के निकट पेड़ से लटका शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. शव की सूचना होने पर आसपास के ग्रामीण जमा हो गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर बूढ़ेई थाना के प्रभारी जैनुल आबेदीन सदल बल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से नीचे उतारा.
मृतक की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाकबंगला के कदमाटोल गांव निवासी 26 वर्षीय विनोद कुमार पंडित के रूप में की गई. घटना की जानकारी पुलिस ने ग्रामीणों से ली. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा दिया. इधर मृतक के भाई संतोष कुमार पंडित ने गोतिया दीपेन और त्रिवेणी पंडित के विरुद्ध साजिश के तहत भाई की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से शव को पेड़ पर लटका देने की शिकायत पुलिस से की.
यह भी पढ़ेंः राजधानी में पोस्टरबाजी कर दहशत फैलाने वाले पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पोस्टर और बैनर बरामद
संतोष कुमार और मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि गोतिया लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है. गोतिया लोग दबंग और किस्म के लोग हैं. उन लोगों के द्वारा ही विनोद कुमार पंडित की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. बुढेई थाना प्रभारी जैनुल आबेदीन ने बताया कि मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. इधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.