देवघरः बाबा की नगरी में लगने वाले देवघर श्रावणी मेला की पहली बांग्ला सोमवारी को लेकर रविवार देर रात उप विकास आयुक्त ने रुटलाइन एवं कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार पर उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मेला क्षेत्र के रुटलाइन और कांवरिया पथ का निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें- बाबा आम्रेश्वर धाम में 35 हजार शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, भक्तों का लगा रहा तांता
इसके अलावा डीडीसी ने परित्राण कॉलेज परिसर, दुम्मा बॉर्डर, कोठिया, बाघमारा टेंट सिटी, सीसीआर कंट्रोल रूम, बरमसिया, बीएड, तिवारी चौक, शिवराम झा, आईएमसीआर, कालीबाड़ी, नंदन पहाड़ में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच की. इसके साथ इन स्थलों पर मौजूद दंडाधिकारियों, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को हमेशा तत्पर रहने के साथ साथ कई दिशा निर्देश उनको दिये गये.
निरीक्षण के क्रम में मेला क्षेत्र में नियुक्त स्वास्थ्यकर्मियों, सूचना केंद्र के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सेवा भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करें जिससे वो बाबा बैद्यनाथ धाम से एक सुखद अनुभूति लेकर यहां से वापस जायें. संबंधित विभाग के अधिकारियों की टीम के साथ उप विकास आयुक्त ने कांवरिया पथ के अलावा बरमसिया से सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बीएन झा पथ मोड़ शिवगंगा घाट, नेहरू पार्क में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किए गए विभिन्न इंतजामों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
-
राजकीय श्रावणी मेला,2023 के अवसर पर कल पहली बांग्ला सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर की ओर अपने धुन में बढ़ते हुए देवतुल्य श्रद्धालु।@HemantSorenJMM@mbhajantri @prdjharkhand @VisitJharkhand pic.twitter.com/1NwSwr2BX5
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजकीय श्रावणी मेला,2023 के अवसर पर कल पहली बांग्ला सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर की ओर अपने धुन में बढ़ते हुए देवतुल्य श्रद्धालु।@HemantSorenJMM@mbhajantri @prdjharkhand @VisitJharkhand pic.twitter.com/1NwSwr2BX5
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 23, 2023राजकीय श्रावणी मेला,2023 के अवसर पर कल पहली बांग्ला सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर की ओर अपने धुन में बढ़ते हुए देवतुल्य श्रद्धालु।@HemantSorenJMM@mbhajantri @prdjharkhand @VisitJharkhand pic.twitter.com/1NwSwr2BX5
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 23, 2023
इस निरीक्षण के क्रम में नगर निगम व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, कचड़ा उठाव की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इस दौरान नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, परमेश्वर मुंडा, रवि कुमार सहित प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी, जनसंपर्क कर्मी निर्भय ओझा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.