देवघर: उपायुक्त विशाल सागर ने शहर के कल्याणपुर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने वेयर हाउस की सुरक्षा-व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वीवीपीएटी हॉल, बीयू हॉल के साथ आवश्यक विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया. साथ ही उपायुक्त ने सुरक्षा संबंधी व्यवस्था के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों के अनुपालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
वेयर हाउस में सुरक्षा का लिया जायजाः वेयर हाउस के निरीक्षण के क्रम में देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने वेयर हाउस गेट पर लगाए गए सील की जांच की. साथ ही प्रतिनियुक्त जवानों के साथ परिसर और कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे और अग्निशमन यंत्रों का अवलोकन करते हुए समय-समय पर फायर बॉक्स मशीनों की जांच करते रहने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उपायुक्त विशाल सागर ने अग्निशमन यंत्रों के सही तरीके उपयोग को लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया.
वेयर हाउस में तैनात सुरक्षा बलों को ट्रेनिंग दिलाने का निर्देशः इस दौरान वेयर हाउस में सुरक्षा पर प्रतिनियुक्त पुलिस के जवानों को अग्निशमन विभाग से प्रशिक्षण दिलाने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को उपायुक्त विशाल सागर ने दिया है. वहीं इस संबंध में देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान वेयर हाउस में उपकरणों की जांच कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सभी तैयारी दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है. इस मौके पर उप-निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, रोहित कुमार विद्यार्थी, पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद थे.