ETV Bharat / state

खबर का असरः देवघर में गाय दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में DC ने लिया संज्ञान

देवघर में गाय दिलाने के नाम पर ठगी का मामला ईटीवी भारत में प्रकाशित किए जाने के बाद उपायुक्त ने मामले का संज्ञान लिया. उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है.

fraud case from villagers
उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 12:54 PM IST

देवघरः कोरोना काल के दौरान सरकार जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. ऐसे में कुछ लोग भोले-भाले ग्रामीणों को गाय दिलाने के नाम पर तीन-तीन सौ रुपये की वसूली कर रहे थे. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने गव्य विकास विभाग से जानकारी ली तो बताया गया था कि इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली है. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने लिया मामले का संज्ञान
दरअसल, जिले में धड़ल्ले से गांव में घूम-घूमकर योजना के तहत दुधारू गाय दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी की जा रही थी. वहीं, प्रत्येक लाभुक से योजना में निबंध करने के नाम पर तीन-तीन सौ रुपये वसूले जा रहे थे. इतना ही नहीं संस्था 270 रुपये की रसीद देकर तीन सौ रुपये वसूल रही थी. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित किए जाने के बाद उपायुक्च कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कार्रवाई थी.

इसे भी पढ़ें- देवघरः गाय दिलाने के नाम पर निजी संस्था कर रही ग्रामीणों से ठगी, सैकड़ों लोगों को लगाया चूना

गाय दिलाने के नाम पर ठगी
उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि ईटीवी खबरों के माध्यम से गाय के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में देवघर एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी और उक्त व्यक्ति की पहचान भी की जा चुकी है, जिसका नाम संजय पासवान बताया जा रहा और उसके घर की भी पहचान कर ली गई है. हालांकि उसका मोबाइल बंद आ रहा है, जिसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर इससे जुड़े और भी लोगों का पता लगाएगी.

देवघरः कोरोना काल के दौरान सरकार जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है. ऐसे में कुछ लोग भोले-भाले ग्रामीणों को गाय दिलाने के नाम पर तीन-तीन सौ रुपये की वसूली कर रहे थे. इस बारे में जब ईटीवी भारत ने गव्य विकास विभाग से जानकारी ली तो बताया गया था कि इस प्रकार की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान कर ली है. फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने लिया मामले का संज्ञान
दरअसल, जिले में धड़ल्ले से गांव में घूम-घूमकर योजना के तहत दुधारू गाय दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी की जा रही थी. वहीं, प्रत्येक लाभुक से योजना में निबंध करने के नाम पर तीन-तीन सौ रुपये वसूले जा रहे थे. इतना ही नहीं संस्था 270 रुपये की रसीद देकर तीन सौ रुपये वसूल रही थी. ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित किए जाने के बाद उपायुक्च कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कार्रवाई थी.

इसे भी पढ़ें- देवघरः गाय दिलाने के नाम पर निजी संस्था कर रही ग्रामीणों से ठगी, सैकड़ों लोगों को लगाया चूना

गाय दिलाने के नाम पर ठगी
उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि ईटीवी खबरों के माध्यम से गाय के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में देवघर एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी और उक्त व्यक्ति की पहचान भी की जा चुकी है, जिसका नाम संजय पासवान बताया जा रहा और उसके घर की भी पहचान कर ली गई है. हालांकि उसका मोबाइल बंद आ रहा है, जिसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर इससे जुड़े और भी लोगों का पता लगाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.