देवघर: झारखंड में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक दलों के साथ-साथ प्रशासन ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन की इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर देवघर के डीसी और एसपी ने एक बैठक का आयोजन किया. जिले में पड़ने वाले सभी चार विधानसभा की सीटों पर होने वाले मतदान के दौरान सुरक्षा से लेकर तमाम व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया.
राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर
बैठक के बाद देवघर एसपी ने बताया कि मतदान के दौरान अवैध शराब, हथियार और अवैध धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है. साथ ही तमाम राजनीतिक पार्टियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. इस बाबत निर्वाचन से जुड़े आलाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी को महागठबंधन के लिए मनाने का दौर जारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की मुलाकात
28 लाख ही खर्च कर पाएंगे उम्मीदवार
देवघर डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आचार संहिता से जुड़ी सभी जानकारियां दे दी गयी है. वहीं जो भी प्रत्याशी होंगे वे चुनाव में कुल 28 लाख रुपये तक ही खर्च कर पाएंगे. इसके बाद भी अगर कहीं से शिकायत आती है तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वाहनों की होगी सघन चेकिंग
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की गई इस बैठक में बताया गया कि 4 एफएसटी, 10 एसएसटी, पीएचटी, बीडीओ, सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. वहीं ट्रैफिक गेट पर मुस्तैदी से 24 घंटे पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे और हर आने-जाने वाली गाड़ियों की सघन चेंकिंग की जाएगी. वहीं चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.