देवघर: श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षा बैठक की गई. जिसमें आगामी रविवार, सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ के अलावा आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त ने सीआरपीएफ की टीम, एनडीआरएफ टीम के साथ बैठक कर बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों, भीड़ वाले इलाकों और शिवगंगा में किए जाने वाले विभिन्न सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सीआरपीएफ व एनडीआरएफ के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
चिन्हित स्थानों पर महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का निर्देशः साथ ही उपायुक्त ने चिन्हित चार स्थलों शिवगंगा सरोवर, शिवराम झा चौक, बाबा मंदिर के अलावा एक भ्रमणशील टीम को रूट लाइन में एक्टिव रखने का निर्देश एनडीआरएफ के कमांडेंट को दिया है. वहीं मेला क्षेत्र में चिन्हित स्थलों पर आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ और सीआरपीएफ की महिला बटालियन को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने आगामी रविवार, सोमवार और मंगलवार को बाबा नगरी में जलार्पण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के इंतजामों के अलावा क्यू कॉम्प्लेक्स, नेहरू पार्क, शिवराम झा चौक, बीएड कॉलेज, बरमसिया, काड़ीबाड़ी, नंदन पहाड़, रिंगरोड, सिंघवा वाटर फिल्टर प्लांट और कुमैठा तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को पूर्ण रूप से एक्टिव रहने का निर्देश दिया.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह कारपेट बिछाएंः उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रूट लाइन में पड़ने वाले सभी विद्युत पोलों को रिपेयरिंग करने के अलावा शिवराम झा चौक से क्यू कॉम्प्लेक्स और बीएन झा पथ से शिवगंगा तक कारपेट बिछाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. साथ हीं कांवरियां पथ में पड़ने वाले अध्यात्मिक भवन की व्यवस्थाओं के अलावा कम दर पर चलने वाले लंगर की व्यवस्था शुरू करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. वहीं मेला क्षेत्र में सभी 31 सूचना केन्द्रों को एक्टिव मोड में 24 घंटे कार्य करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया.
रूट लाइन में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देशः साथ ही उपायुक्त ने संपूर्ण रूट लाइन में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने के साथ श्रद्धालुओं के चलने हेतु बिछाए गए बालू के कण को पूरी तरह से झाड़ू मार कर हटाने का निर्देश दिया है. साथ हीं उन्होंने मेला क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में ब्रेस्ट फिडिंग कॉर्नर और महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सूचना केंद्रों के साथ स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क सेनेटरी पैड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. साथ ही उपायुक्त ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सभी सीसीटीवी कैमरे और आईएमसीआर कंट्रोल रूम को 24 घंटे एक्टिव रखने का निर्देश दिया.
आगामी सप्ताह में संभावित भीड़ को लेकर एक्टिव रहने की कही बातः उपायुक्त ने श्रावणी मेला के दौरान आने वाले दिनों में होने वाली अप्रत्याशित श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर आपसी समन्वय के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एक्टिव रहने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को दिया है. साथ ही उपायुक्त ने कांवरिया पथ में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन सभी ओपी अथवा प्रशासनिक शिविर से कनेक्ट करने का निर्देश संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को दिया है.