देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की ओर से कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसी के मद्देनजर शनिवार को देवघर परिसदन में चुनाव के सफल क्रियांवयन को लेकर डीसी ने बैठक की.
विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर को मतदान होने हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटी है. शनिवार को देवघर परिसदन में डीसी नैंसी सहाय ने गिरिडीह डीसी राहुल सिंह, एसपी नरेंद्र कुमार सिंह, बिहार के पकरी बरमा डीएसपी और राज्य के सीमावर्ती इलाकों के एसडीएम सहित कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सभी अधिकारियों ने विस्तारपूर्वक चर्चा किया.
इसे भी पढ़ें- महात्मा गांधी की हत्या कांग्रेस ने कराई, ज्यूडीशियल कमीशन बनाकर जांच होगी तो सच सामने आ जाएगा: निशिकांत दुबे
बहरहाल, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां जिला प्रशाशन की तैयारियां अब अंतिम चरण में है वहीं, देवघर और मधुपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है. चौथे चरण के लिए प्रत्याशियों के नाम की स्क्रूटनी शनिवार को समाप्त होगी. वहीं, इस चरण का चुनाव 16 दिसंबर को संपन्न हो जाएगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियो में जोर शोर से जुटा हुआ है.