देवघर: जिले के साइबर थाने की पुलिस ने 9 लाख रुपये साइबर ठगी के आरोप में मुन्ना मंडल नामक युवक को गिरफ्तार किया है. साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि इस मामले को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 164/18 दर्ज है, प्राथमिक अभियुक्त मुन्ना मंडल को गिरफ्तार किया गया है, जो करनीबाग मोहल्ले के रहने वाला है.
इसे भी पढे़ं: देवघर में 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 19 मोबाइल फोन, 32 सिम कार्ड बरामद
नेहा बाला ने बताया कि मामले में केनमनकाठी के रहने वाले संतु ने मामला दर्ज कराया था, गिरफ्तार आरोपी भू-अर्जन कार्यालय का आउटसोर्सिंग स्टाफ है और पार्ट टाइम डाटा एंट्री का काम करता था. उन्होंने बताया कि एक्सिस बैंक के एक कर्मचारी के माध्यम से आरोपी को इस बात की जानकारी मिली थी, कि वादी ने अपने एकाउंट में मोटी रकम जमा कराया है, इसके बाद लालच में आकर उसने वादी को झांसे में लिया और 9 लाख रुपये की ठगी कर ली.
आरोपी के पास से कई सामान बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 1 मोबाइल, 1 सिम कार्ड, 5 एटीएम, 1 आधार कार्ड और 1 बाइक भी बरामद किया है. आरोपी लगातार ठगी की घटना को अंजाम दे रहा था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.