देवघरः महाशिवरात्रि को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित नहीं हो सकी. यह स्थिति तब हुआ जब शीघ्र दर्शन पास लेकर पहुंचे भक्तों को मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था, तभी बिना पास वाले श्रद्धालु भी मंदिर में प्रदेश करने लगे. इससे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान पुलिस को श्रद्धालुओं पर छड़ी चलानी पड़ी.
यह भी पढ़ेंःमहाशिवरात्रि पर बाबा बैद्यनाथधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देवघर डीसी खुद संभाल रहे व्यवस्था की कमान
मंदिर का गेट खुला तो श्रद्धालुओं का सैलाब टूट पड़ा और भीड़ अनियंत्रित होने लगी. इस भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस के साथ साथ संतों को भी छड़ी चलानी पड़ी. हालांकि, 10-20 मिनट में ही भीड़ को नियंत्रण में कर लिया गया और गेट को बंद किया गया, ताकि मंदिर परिसर में प्रदेश किये श्रद्धालुओं को दर्शन के बाद आसानी से बाहर निकाला जा सके.
मंगलवार को शिवरात्रि में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए संस्कार मंडप होते हुए मंदिर पहुंचाने की व्यवस्था की गई. वहीं, शीघ्र दर्शन पास लिए श्रद्धालुओं को प्रशासनिक भवन के गेट से मंदिर तक पहुंचाया जा रहा है. शीघ्र दर्शन पास लिए श्रद्धालुओं के लिए प्रत्येक 2 घंटे पर गेट खोला जाता है. इसी दौरान बिना पास लिए श्रद्धालु गेट खुलते ही दौड़ पड़े, जिससे अफरा तफरी की स्थिति बन गई. हालांकि, सुरक्षा में तैनात प्रशासन और मंदिर से जुड़े कर्मियों ने कमान संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित कर लिया.