देवघर,हजारीबाग: झारखंड के कई जिलों में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में पूरा हजारीबाग कोहरे की चादर से ढक गया है.
बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी
हजारीबाग को झारखंड का शिमला कहा जाता है. इस मौसम में यहां ठंड काफी रहती है, लेकिन गुरुवार सुबह से ही बारिश हो रही है और पूरे हजारीबाग में कुहासा देखने को मिल रहा है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोहरा ने पूरे हजारीबाग को अपने चादर से ढक दिया हो. ऐसे में सबसे अधिक परेशानी सुबह-सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है.
बढ़ सकता है ठंड का कहर
बारिश होने के कारण ठंड भी बढ़ गया है, जिससे दिनचर्या का काम भी प्रभावित हो रहा है. इस वजह से लोग घर से बाहर भी नहीं निकल रहे है. सड़क पर हर जगह सन्नाटा छाया हुआ रहता हैं. जरूरत पड़ने पर ही लोग घर से बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक ठंड का कहर और बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ें-कोर्ट के प्रति लोगों का बढ़ा है भरोसा, दरिंदों को मिल रही फांसी की सजा
झेलनी पड़ रही है दोहरा मार
इधर, देवघर में भी इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर कड़ाके की ठंड तो दूसरी ओर बारिश से आमजनों को दोहरा मार झेलनी पड़ रही है. यहां बुधवार देर रात से हो रही बारिश और कड़ाके की ठंड के वजह से ही बच्चे भी सहमें हुए हैं.