ETV Bharat / state

टोटो चालक ने महिला सफाई कर्मियों के साथ की छेड़खानी और मारपीट, आक्रोशित लोगों ने घंटों तक किया सड़क जाम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 6:34 PM IST

देवघर में टोटो चालक ने दो महिला सफाई कर्मियों के साथ छेड़खानी की. उनके साथ मारपीट और जबरदस्ती करने की भी कोशिश की. इससे सफाई कर्मियों में काफी आक्रोश है. आक्रोशित सफाई कर्मियों ने दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया.

Toto driver molests two female sanitation workers in Deoghar
Toto driver molests two female sanitation workers in Deoghar

देवघर: जिले में महिला सफाई कर्मियों से टोटो चालक ने छेड़खानी की है. मामला मधुपुर इलाके का है, जहां दो महिला सफाई कर्मियों से टोटो चालक ने छेड़खानी, मारपीट और जोर जबरदस्ती की है. इसके बाद आक्रोशित सफाई कर्मियों ने मधुपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद फिर उन्होंने जाम हटाया.

यह भी पढ़ें: Crime News Bokaro: नाबालिग बच्ची से छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपियों ने परिजनों को पीटा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ड्यूटी कर रही दो महिला सफाई कर्मियों के साथ मधुपुर के डालमिया रोड में अज्ञात टोटो चालक ने छेड़छाड़ की. जिसका विरोध करने पर महिलाओं के साथ टोटो चालक ने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं टोटो चालक ने एक महिला को जबरन टोटो में बैठा लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने अपने तीन से चार और साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद किसी तरह महिला जान बचाकर उनके चंगुल से भागी.

मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि गुरुवार सुबह वह अपनी सहकर्मी के साथ सड़क पर झाड़ू लगा रही थी. तभी एक अज्ञात टोटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसके कपड़े खींचने लगा, विरोध करने पर टोटल चालक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब साथ में कम कर रही दूसरी महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी छेड़छाड़ की और जबरन उसको उठाकर अज्ञात स्थान पर ले गया.

पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया: सड़क जाम कर रहे सफाई कर्मियों ने कहा कि आरोपी टोटो चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ताकि इससे भयभीत महिला सफाई कर्मी अपना काम सही तरीके से कर पाए. घटना को लेकर मधुपुर नगर परिषद के सफाई कर्मी में काफी रोष है. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. घटना को लेकर मधुपुर थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपी टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

देवघर: जिले में महिला सफाई कर्मियों से टोटो चालक ने छेड़खानी की है. मामला मधुपुर इलाके का है, जहां दो महिला सफाई कर्मियों से टोटो चालक ने छेड़खानी, मारपीट और जोर जबरदस्ती की है. इसके बाद आक्रोशित सफाई कर्मियों ने मधुपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग को करीब 2 घंटे तक जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के आश्वासन के बाद फिर उन्होंने जाम हटाया.

यह भी पढ़ें: Crime News Bokaro: नाबालिग बच्ची से छेड़खानी, विरोध करने पर आरोपियों ने परिजनों को पीटा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ड्यूटी कर रही दो महिला सफाई कर्मियों के साथ मधुपुर के डालमिया रोड में अज्ञात टोटो चालक ने छेड़छाड़ की. जिसका विरोध करने पर महिलाओं के साथ टोटो चालक ने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं टोटो चालक ने एक महिला को जबरन टोटो में बैठा लिया और उसे सुनसान जगह पर ले गया. वहां उसने अपने तीन से चार और साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद किसी तरह महिला जान बचाकर उनके चंगुल से भागी.

मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि गुरुवार सुबह वह अपनी सहकर्मी के साथ सड़क पर झाड़ू लगा रही थी. तभी एक अज्ञात टोटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. उसके कपड़े खींचने लगा, विरोध करने पर टोटल चालक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब साथ में कम कर रही दूसरी महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी छेड़छाड़ की और जबरन उसको उठाकर अज्ञात स्थान पर ले गया.

पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया: सड़क जाम कर रहे सफाई कर्मियों ने कहा कि आरोपी टोटो चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. ताकि इससे भयभीत महिला सफाई कर्मी अपना काम सही तरीके से कर पाए. घटना को लेकर मधुपुर नगर परिषद के सफाई कर्मी में काफी रोष है. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. घटना को लेकर मधुपुर थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही आरोपी टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.