देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का आरोप पीड़िता के गांव के ही एक युवक पर लगा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की खेत में काम कर रहे अपने परिजनों को खाना पहुंचाने के लिए रविवार की दोपहर 2:30 बजे के आसपास घर से अपने खेत की ओर जा रही थी. इसी बीच रास्ते में पड़ने वाले जंगल में आरोपी ने लड़की का रास्ता रोका और जबरदस्ती करने लगा. जब नाबालिग लड़की ने शोर मचाना चाह तो उसका गला दबाकर उसे जबरन जंगल की ओर ले गया. जहां आरोपी ने उसके सारे कपड़े फाड़ दिए और आपत्तिनजन वीडियो बना लिया. इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया.
गांव के युवक पर दुष्कर्म का आरोपः घटना के कुछ देर बाद जब उस रास्ते से गांव के कुछ महिलाएं गुजर रही थीं तो नाबालिग लड़की को बैठकर रोते देखा. इसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना पीड़ित नाबालिग लड़की के परिजनों को दे दी. वहीं इस मामले में पीड़िता के परिजनों गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि लड़की को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी लगातार तीन घंटे तक लड़की के साथ गलत काम करता रहा.
पीड़िता के परिजनों को दी गई जान से मारने की धमकीः परिजनों ने बताया कि जब लड़की खाना लेकर खेत नहीं पहुंची तो शाम 5:00 बजे से उसकी खोजबीन शुरू की गई. इस दौरान शाम 6:00 बजे के आसपास बेटी को लेकर गांव के कुछ महिलाएं घर पहुंची और घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन आरोपी के घर पहुंचे और आरोपी के बारे में पूछताछ की. इस पर आरोपी के परिजनों ने उलटा जान से मारने की धमकी दी और बेटी को जिंदा जलाने की भी बात कही. जिसके बाद परिजन बेटी को लेकर मोहनपुर थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करायी. वहीं शिकायत मिलने के बाद मोहनपुर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. साथ ही पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर में भर्ती कराया गया है.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः इस संबंध में मोहनपुर थाना प्रभारी प्रेम प्रदीप ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. सूचना मिली थी कि ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर भी रखा था, लेकिन किसी तरह आरोपी भाग गया. आरोपी ने अपना मोबाइल फोन ऑफ कर लिया है. पुलिस मोबाइल लोकेशन के माध्यम से आरोपी को ट्रेस कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.