ETV Bharat / state

Suicide in Deoghar: विवाहिता का सुसाइड, दहेज हत्या का आरोप लगा रहे मायके वाले - झारखंड न्यूज

देवघर में आत्महत्या का मामला सामने आया है. नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने जान दे दी. इसको लेकर महिला के परिजन ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

Married woman committed suicide in Deoghar
देवघर
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 12:10 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 1:12 PM IST

जानकारी देते परिजन

देवघरः जिला में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने अपनी जान दे दी है. इसको लेकर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं- Suicide in Giridih: अर्धविक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भाई ने लगाया मां-बाप पर प्रताड़ित करने का आरोप

देवघर नगर थाना क्षेत्र के हरिहरबाड़ी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. महिला का नाम पूनम कुमारी (25 वर्ष) है, जिसकी शादी एक महीने पहले ही हरिहरबाड़ी निवासी लालन पांडे से हुई थी. लेकिन पूनम के परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस घटना की जानकारी देते हुए पूनम के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी 1 महीने पहले हुई थी, जिसके बाद से ही ससुराल पक्ष से लगातार एक फोर व्हीलर की डिमांड की जा रही थी. गाड़ी की डिमांड नहीं पूरी हुई तो उन्होंने इनकी बेटी की हत्या कर दी है. परिजनों ने बताया कि शादी के समय तकरीबन 5 लाख रुपए नगद दिया गया और सामान भी दिए गए लेकिन इनकी दहेज मांगने की इच्छा बढ़ती ही जा रही थी.

वहीं पूनम के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी को दामाद चार-पांच दिन पहले अपने बड़े भाई के पास सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल लेकर गया था. 12 जुलाई को करीब एक बजे दिन में सभी लोग लौट कर अपना घर आ गए थे. शाम को पूनम ने उनकी पुत्रवधू को फोन करके बोला कि वह वापस लौट कर आ गई है. कुछ देर बाद पूनम की सास का फोन उसके पुत्रवधू के मोबाइल पर आया और कहा गया कि पूनम बेहोश हो गई है, उसे सदर अस्पताल लेकर जा रहे हैं.

इस बीच जब रात को परिवार के सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो पूनम को मृत अवस्था में स्ट्रेचर पर देखा. उन्होंने आगे कहा है कि एक साजिश के तहत पूनम के पति लालन पांडे, ससुर राम नारायण पांडे, भैसूर हृदय नाथ पांडे तथा गोतनी स्नेहा पांडे ने मिलकर उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया और उसे आत्महत्या का रूप दे दिया. फिलहाल पूरे मामले को लेकर देवघर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, इधर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

जानकारी देते परिजन

देवघरः जिला में आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने अपनी जान दे दी है. इसको लेकर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं- Suicide in Giridih: अर्धविक्षिप्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, भाई ने लगाया मां-बाप पर प्रताड़ित करने का आरोप

देवघर नगर थाना क्षेत्र के हरिहरबाड़ी में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. महिला का नाम पूनम कुमारी (25 वर्ष) है, जिसकी शादी एक महीने पहले ही हरिहरबाड़ी निवासी लालन पांडे से हुई थी. लेकिन पूनम के परिजन ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इस घटना की जानकारी देते हुए पूनम के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी 1 महीने पहले हुई थी, जिसके बाद से ही ससुराल पक्ष से लगातार एक फोर व्हीलर की डिमांड की जा रही थी. गाड़ी की डिमांड नहीं पूरी हुई तो उन्होंने इनकी बेटी की हत्या कर दी है. परिजनों ने बताया कि शादी के समय तकरीबन 5 लाख रुपए नगद दिया गया और सामान भी दिए गए लेकिन इनकी दहेज मांगने की इच्छा बढ़ती ही जा रही थी.

वहीं पूनम के पिता ने कहा है कि मेरी बेटी को दामाद चार-पांच दिन पहले अपने बड़े भाई के पास सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल लेकर गया था. 12 जुलाई को करीब एक बजे दिन में सभी लोग लौट कर अपना घर आ गए थे. शाम को पूनम ने उनकी पुत्रवधू को फोन करके बोला कि वह वापस लौट कर आ गई है. कुछ देर बाद पूनम की सास का फोन उसके पुत्रवधू के मोबाइल पर आया और कहा गया कि पूनम बेहोश हो गई है, उसे सदर अस्पताल लेकर जा रहे हैं.

इस बीच जब रात को परिवार के सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे तो पूनम को मृत अवस्था में स्ट्रेचर पर देखा. उन्होंने आगे कहा है कि एक साजिश के तहत पूनम के पति लालन पांडे, ससुर राम नारायण पांडे, भैसूर हृदय नाथ पांडे तथा गोतनी स्नेहा पांडे ने मिलकर उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया और उसे आत्महत्या का रूप दे दिया. फिलहाल पूरे मामले को लेकर देवघर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, इधर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Jul 14, 2023, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.