देवघर: देवघर पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले में नगर थाना क्षेत्र निवासी सतनारायण वर्णवाल ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 404/2023 दर्ज कराया था और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना की पुलिस ने राजाबगीचा से डब्लू कुमार यादव और रूपेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.बता दें कि 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.
ई-रिक्शा चोरी मामले में युवती गिरफ्तारः वहीं दूसरे मामले में नगर थाना क्षेत्र से टोटो (ई-रिक्शा) चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. टोटो चोरी करने का मामला 23 जुलाई 2023 को नगर थाने में दर्ज कराया गया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए नगर थाना की पुलिस ने टोटो बरामद कर लियाऔर जसीडीह थाना क्षेत्र के गिद्धनी कमरिया निवासी राधा कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत जानकारी देते हुए नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि देवघर में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार कार्य कर रही है. दिन के 24 घंटे पेट्रोलिंग की जा रही है.
पुलिस की अपराधियों पर है कड़ी नजरः थाना प्रभारी ने बताया कि श्रावणी मेले को देखते हुए जगह-जगह पर ओपी बनाया गया है, ताकि शहर में होने वाले आपराधिक घटना पर नजर रखी जा सके. हाल के दिनों में जितने भी आपराधिक घटना हुई है सभी में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर देवघर पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रित कर रही है.