ETV Bharat / state

देवघर में मास्टरमाइंड छोटू अंसारी सहित चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, चाकूबाजी मामले में कुख्यात मुस्कान खान सहित तीन धराए - एसडीपीओ पवन कुमार

देवघर पुलिस को दो मामलों में सफलता मिली है. पुलिस ने साइबर अपराध का मास्टरमाइंड छोटू अंसारी सहित चार साइबर ठगों को धर दबोचा है. साथ ही रंगदारी और चाकूबाजी मामले में कुख्यात मुस्कान खान उर्फ मुस्कान कुशवाहा सहित उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. Deoghar Police arrested four cyber criminals.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-November-2023/_01112023154542_0111f_1698833742_508.jpg
Deoghar Police Arrested Four Cyber Criminals
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 1, 2023, 9:14 PM IST

देवघरः जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर देवघर पुलिस ने कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. देवघर साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर के पथरोल, पालाजोरी और करौं थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगों को दबोचा है.

ये भी पढ़ें-देवघर में 10 साइबर अपराधी गिफ्तार, पूरे देश में वारदात को दे चुके हैं अंजाम

मास्टरमाइंड छोटू भी धरायाः गिरफ्तार साइबर ठगों में मास्टरमाइंड छोटू अंसारी भी शामिल है. छोटू अंसारी को पालाजोरी थाना क्षेत्र के पत्थरघटिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसपर देश के अलग-अलग राज्यों में साइबर अपराध से जुड़े आठ मामले दर्ज हैं. साइबर अपराधी छोटू अंसारी की उम्र महज 20 वर्ष है. पुलिस ने छोटू अंसारी के पास से तीन सिम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं पथरोल थाना क्षेत्र के लैडवा से विजय कुमार दास, कुशह गांव से राजेश दास, करौं थाना क्षेत्र के तुलसीताड़ से विकास सिंह को भी पुलिस ने धर दबोचा है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से ये सामान बरामदः गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, आठ फर्जी सिम, दो एटीएम कार्ड और दो कियोस्क कार्ड जब्त किया गया है. साथ ही मास्टरमाइंड साइबर अपराधी छोटू अंसारी के पास से तीन मोबाइल और तीन सिम कार्ड जब्त किया गया है.

साइबर अपराधियों का देशभर में आठ अपराध का लिंक मिलाः इस बाबत जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों का देशभर में आठ लिंक पाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. ये सभी साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन में अपना मोबाइल नंबर डालकर और फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने और चालू करने के लिए कॉल करते थे और इसी बहाने से ओटीपी हासिल कर लेते थे. इसके बाद लोगों के खाते से रुपए उड़ा देते थे.

कुख्यात मुस्कान खान और उसके सहयोगी गिरफ्तारःवहीं दूसरी ओर देवघर पुलिस ने रंगदारी और चाकूबाजी के मामले में कुख्यात मुस्कान खान उर्फ मुस्कान कुशवाहा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. मुस्कान खान के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में कई मामले दर्ज हैं. इस बाबत एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान में एक व्यापारी को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि मुस्कान खान अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ सिघंवा स्थित राकेश सिंह के ईंट गोदाम में रंगदारी लेने पहुंचा है. जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने कुख्यात मुस्कान के अलावा देवानंद कुमार उर्फ देवा और अजहरुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य अपराधी पप्पू यादव मौके से भागने में सफल रहा.

एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरारः एसडीपीओ ने आगे बताया कि देवघर पुलिस को कुख्यात मुस्कान खान की तलाश बहुत दिनों से थी. वह लगातार पुलिस को चकमा दे कर भागने में सफल रही थी. बेलाबगान में रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को चाकू से मारकर घायल करने मामले में पूर्व में भी पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अब मुस्कान खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Police Criminals Encounter in Deoghar: दो पुलिस जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

देवघरः जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी कर देवघर पुलिस ने कुल चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. देवघर साइबर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देवघर के पथरोल, पालाजोरी और करौं थाना क्षेत्र में छापेमारी कर साइबर ठगों को दबोचा है.

ये भी पढ़ें-देवघर में 10 साइबर अपराधी गिफ्तार, पूरे देश में वारदात को दे चुके हैं अंजाम

मास्टरमाइंड छोटू भी धरायाः गिरफ्तार साइबर ठगों में मास्टरमाइंड छोटू अंसारी भी शामिल है. छोटू अंसारी को पालाजोरी थाना क्षेत्र के पत्थरघटिया गांव से गिरफ्तार किया गया है. उसपर देश के अलग-अलग राज्यों में साइबर अपराध से जुड़े आठ मामले दर्ज हैं. साइबर अपराधी छोटू अंसारी की उम्र महज 20 वर्ष है. पुलिस ने छोटू अंसारी के पास से तीन सिम कार्ड और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं पथरोल थाना क्षेत्र के लैडवा से विजय कुमार दास, कुशह गांव से राजेश दास, करौं थाना क्षेत्र के तुलसीताड़ से विकास सिंह को भी पुलिस ने धर दबोचा है.

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से ये सामान बरामदः गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, आठ फर्जी सिम, दो एटीएम कार्ड और दो कियोस्क कार्ड जब्त किया गया है. साथ ही मास्टरमाइंड साइबर अपराधी छोटू अंसारी के पास से तीन मोबाइल और तीन सिम कार्ड जब्त किया गया है.

साइबर अपराधियों का देशभर में आठ अपराध का लिंक मिलाः इस बाबत जानकारी देते हुए साइबर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों का देशभर में आठ लिंक पाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. ये सभी साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन में अपना मोबाइल नंबर डालकर और फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों को एटीएम बंद होने और चालू करने के लिए कॉल करते थे और इसी बहाने से ओटीपी हासिल कर लेते थे. इसके बाद लोगों के खाते से रुपए उड़ा देते थे.

कुख्यात मुस्कान खान और उसके सहयोगी गिरफ्तारःवहीं दूसरी ओर देवघर पुलिस ने रंगदारी और चाकूबाजी के मामले में कुख्यात मुस्कान खान उर्फ मुस्कान कुशवाहा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. मुस्कान खान के खिलाफ जिले के अलग-अलग थाने में कई मामले दर्ज हैं. इस बाबत एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान में एक व्यापारी को चाकू मारकर घायल करने के मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि मुस्कान खान अपने चार-पांच सहयोगियों के साथ सिघंवा स्थित राकेश सिंह के ईंट गोदाम में रंगदारी लेने पहुंचा है. जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने कुख्यात मुस्कान के अलावा देवानंद कुमार उर्फ देवा और अजहरुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य अपराधी पप्पू यादव मौके से भागने में सफल रहा.

एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरारः एसडीपीओ ने आगे बताया कि देवघर पुलिस को कुख्यात मुस्कान खान की तलाश बहुत दिनों से थी. वह लगातार पुलिस को चकमा दे कर भागने में सफल रही थी. बेलाबगान में रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी को चाकू से मारकर घायल करने मामले में पूर्व में भी पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. अब मुस्कान खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Police Criminals Encounter in Deoghar: दो पुलिस जवान शहीद, मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.