देवघरः चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई है. देवघर के तीन विधानसभा सीटों देवघर, मधुपुर और सारठ के कुल 45 प्रत्याशियों के चुनावी मैदान पर उतरे है. बता दें कि देवघर विधानसभा के लिए कुल 18 टेबल बनाए गए हैं, जहां 26 राउंड में मतगणना होनी है. वहीं मधुपुर विधानसभा के लिए कुल18 टेबल बनाए गए हैं, जिसमें 25 राउंड में मतगणना होनी है. सारठ विधानसभा के लिए 16 टेबल बनाए गए हैं जिसमें 23 राउंड में मतगणना होनी है.
मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों और समर्थकों का हुजूम लगा हुआ है. वहीं, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 8 बजे से मतगणना शुरू होगी.