देवघरः जिले में ट्रैक्टकर मालिकों ने सड़क जाम किया. ये लोग बालू घाट ठेकादार पर तय रेट से ज्यादा पैसे वसूलने आरोपा लगाया. मामला बसंतपुर बालू घाट से जुड़ा है. बालू उठाने वाले ट्रैक्टर मालिकों ने ठेका कंपनी पर गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया है(Controversy over sand lifting in Deoghar). उन्होंने अधिकारियों की मिलीभगत की भी बात कही है. हालाकि कंपनी के अधिकारी ने सारे आरोपों को निराधार बताया है.
देवघर में बसंतपुर बालू घाट पर व्यापक अनियमितता बरती जा रही है. चालान रेट से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है इसी के विरोध में जिले के सभी ट्रैक्टर मालिकों ने सड़क जाम कर दिया. ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी और जेएसएमडीसी की मिलीभगत से बालू का काला खेल देवघर में खेला जा रहा है. 1 ट्रिप में 750 के चालान के बदले सभी ट्रैक्टर मालिकों से 4200रूपए वसूला जाता है. इसके साथ ही सभी ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी की मनमाने रवैये के चलते वो परेशान हैं. बालू घाट पर दबंगई भाषा का उपयोग किया जाता है.
मीडिया देख फरार हुए जेएसएमडीसी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी: कंस्ट्रक्शन कंपनी के विरुद्ध सभी ट्रैक्टर मालिकों ने मंगलवार सुबह सड़क जाम कर दिया. जैसे ही मीडिया की टीम वहां पहुंची. कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा वसूली का काम जारी था. मीडिया को देखकर जेएसएमडीसी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी फरार हो गए.
क्या कहते हैं जिला खनन पदाधिकारी: इस मामले में जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि तय रेट से ज्यादा पैसे वसूली की शिकायत अभी तक मुझे नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर इस मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी.
आरोप बिल्कुल निराधार है: वहीं जब ट्रैक्टर मालिकों ने हंगामा किया तो जेएसएमडीसी और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी वहा से फरार हो गए. हालांकि जब कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो ट्रेक्टर मालिक ऑनलाइन चालान लेके आएगा बालू सिर्फ उसी को दिया जाता है. उन्होंने 4200 रुपए लेने की बात को बिलकुल निराधार बताया.