ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के लिए बाबा मंदिर में पूजा, बरसों पुरानी परंपरा के अनुसार दी जा रही आहुती - Continued worship to escape the corona virus

कोरोना से बचने के लिए हर संभव कार्य पूरे किए जा रहे है. वहीं बाबा नगरी देवघर में कोरोना से बचाव के लिए माता काली की पूजा की जा रही है. जिसे धुमना आहुती भी कहा जाता है. वहां के पंडित का मानना है कि इससे वातावरण शुद्ध रहेगा और कोरोना का नाश होगा.

corona virus in deoghar
बाबा मंदिर में धूमना आहुति
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:33 AM IST

देवघरः बाबा मंदिर प्रांगण स्थित काली मंदिर मैं वार्षिक गवाली पूजा का आयोजन धूमधाम से की गई. सुबह से ही माता काली को पूजा के लिए भक्तों का ताता लगा रहा. वहीं संध्या में पंडाधर्मरक्षणी सभा को लेकर माता काली की वार्षिक पूजा और हवन यज्ञ छाग बली प्रदान करते हुए माता की पूजा और सिंगार की गई साथ ही नगर बटुक भोजन का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं- कोरोना के 'कहर' को लेकर दहशत जारी, CBSE ने रद्द की परीक्षाएं

गौरतलब है कि शाम से ही बाबा मंदिर प्रांगण में स्थानीय लोगों की माता काली मंदिर के बाहर धुमना चढ़ाने को लेकर लगी रही. लोगों का मानना है कि धुमना पूजा से वातावरण वायरस मुक्त होगा. इस दौरान सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा के प्रतिनिधि बाबा झा ने बताया कि बाबा नगरी में एक समय महामारी फैली हुई थी. जिसे लेकर गवाली पूजा शुरू की थी और महामारी रोकथाम हुई थी. उसी समय से यह गमाली पूजा होती आ रही है उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस महामारी के रूप में फैल रही है. इसी बीच माता काली की पूजा संपन्न हो रही है. इससे कोरोना वायरस बाबा नगरी ही नहीं दुनिया से वापस चली जाएगी और कोरोना मुक्त हो जाएंगे.

कोरोना से बचने के लिए बाबा मंदिर में पूजा, बरसों पुरानी परंपरा के अनुसार दी जा रही आहुती

देवघरः बाबा मंदिर प्रांगण स्थित काली मंदिर मैं वार्षिक गवाली पूजा का आयोजन धूमधाम से की गई. सुबह से ही माता काली को पूजा के लिए भक्तों का ताता लगा रहा. वहीं संध्या में पंडाधर्मरक्षणी सभा को लेकर माता काली की वार्षिक पूजा और हवन यज्ञ छाग बली प्रदान करते हुए माता की पूजा और सिंगार की गई साथ ही नगर बटुक भोजन का आयोजन किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढे़ं- कोरोना के 'कहर' को लेकर दहशत जारी, CBSE ने रद्द की परीक्षाएं

गौरतलब है कि शाम से ही बाबा मंदिर प्रांगण में स्थानीय लोगों की माता काली मंदिर के बाहर धुमना चढ़ाने को लेकर लगी रही. लोगों का मानना है कि धुमना पूजा से वातावरण वायरस मुक्त होगा. इस दौरान सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा के प्रतिनिधि बाबा झा ने बताया कि बाबा नगरी में एक समय महामारी फैली हुई थी. जिसे लेकर गवाली पूजा शुरू की थी और महामारी रोकथाम हुई थी. उसी समय से यह गमाली पूजा होती आ रही है उन्होंने कहा कि अभी कोरोना वायरस महामारी के रूप में फैल रही है. इसी बीच माता काली की पूजा संपन्न हो रही है. इससे कोरोना वायरस बाबा नगरी ही नहीं दुनिया से वापस चली जाएगी और कोरोना मुक्त हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.