देवघर: जिले में डीजल और पेट्रोल में हुई अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. देवघर जिले में लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर तमाम पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर आंदोलन कर रही हैं. ऐसे में देवघर प्रखंड में भी तेल की कीमतों में हुई वृद्धि को लेकर कांग्रेस पार्टी की प्रखंड कमेटी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष सुधीर देव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने वृद्धि को कम करने के लिए धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया. प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन के जरिए उन्होंने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बुधवार को मिले 35 कोरोना संक्रमित, राज्य में मरीजों की संख्या 2525
जगह-जगह पार्टियां कर रही प्रदर्शन
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है. 29 जून को दिल्ली, अहमदाबाद, पटना, हैदराबाद, झारखंड समेत कई शहरों में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था, जबकि 30 जून से 4 जुलाई तक राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी प्रदर्शन किया जा रहा है.
बीते 21 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेजी से बढ़ी और इन दिनों पेट्रोल की कीमत में 9.12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम 11.01 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए. सरकारी तेल कंपनियों ने बीते जून में लगातार 21 दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इसके बाद कांग्रेस ने इस पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था.