देवघर: कृषि कानून के खिलाफ और किसानों के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में पार्टी की तरफ से देवघर के टावर चौक के समीप बीच सड़क पर धरने का आयोजन किया. इससे यातायात बाधित हो गया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ देश के किसानों में काफी गुस्सा है.
लोगों को हुई परेशानी
दिल्ली बॉर्डर पर किसानों की तरफ से किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की तरफ से यह धरना दिया जा रहा है. हालांकि शहर के भीड़ भाड़ वाली जगह के बीच रोड पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन से लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुछ समय के लिए यहां पर धरने का आयोजन किया गया है. इसके बाद इस जगह को खाली कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, खनिज विकास निगम में अनियमितता की जानकारी दी
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक दीपिका पांडे सिंह, पूर्व मंत्री केएन झा, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी, पूर्व झारखंड प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष मणिशंकर सिंह, दिनेशानंद झा सहित कई नेता और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.