देवघरः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है. इसके साथ ही तमाम दलों के नेताओें के नफा नुकसान के आकलन के बाद प्रत्याशियों का भी चयन कर लिस्ट जारी कर दी गई है. इसके साथ ही सभी बड़े नेता अब चुनाव में जीत की कामना लेकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी भी बाबा के धाम पहुंची और उन्होंने पूजा-अर्चना की.
ऐसा माना जाता है कि बाबा भोले बड़े ही दयालु होते हैं. ऐसे में बाबा बैद्यनाथ मनोकामना लिंग हैं, जहां सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. ऐसे में तमाम विधानसभा से प्रत्याशियों का बाबा धाम आना जारी है. इसके साथ ही सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुक्मणि देवी भी पूजा अर्चना के लिए बाबा दरबार पहुंची ओर बाबा भोले की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका.
ये भी पढे़ं- jharkhand Assembly elections 2019: ईटीवी भारत के साथ लक्ष्मण गिलुवा की खास बातचीत
बता दें कि बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए मंगलवार की सुबह से ही धनबाद जिले से बाघमारा विधानसभा से प्रत्याशी ढुल्लू महतो, साहिबगंज जिले के राजमहल से अनंत ओझा, देवघर जिले के मधुपुर से राज पलिवार, देवघर विधानसभा से नारायण दास के साथ-साथ लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी बाबा भोले की पूजा-अर्चना की.