देवघरः सीएम हेमंत सोरेन देवघर के खिजुरिया गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन जिलावासियों को 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ साथ परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को बाबा नगरी देवघर में सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम शिरकत करेंगे. यह कार्यक्रम सदर प्रखंड के खजुरिया गांव स्थित चांदडीह मैदान में आयोजित किया गया है. इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लगभग ढाई सौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इस कार्यक्रम की सारी तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है.
खिजुरिया गांव में आयोजित है मुख्यमंत्री का कार्यक्रमः मुख्यमंत्री शनिवार सदर प्रखंड के खिजुरिया गांव के चांदडीह मैदान में लगभग 200 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें अधिकांश योजनाएं पुल और सड़क निर्माण की है. इसके साथ ही वे करीब 50 करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. जिसमें 500 छात्र-छात्राओं के खाते में साइकिल की कुल 14 करोड़ रुपए की राशि लाभुकों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके साथ ही अन्य योजनाओं के भी लाभुकों को चेक प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री समाहरणालय संवर्ग के अनुकंपा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.
कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए हैं स्टॉलः खिजुरिया गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गये हैं. जिसमें लोगों को तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. खास तौर पर अबुआ आवास के प्रति लोगों का काफी रुझान है. आज के कार्यक्रम में भी देवघर जिला के मधुपुर के विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख जो देवघर के ही रहने वाले हैं, वे भी यहां मौजूद रहेंगे.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री शुक्रवार शाम ही देवघर परिसदन पहुंच चुके हैं. हवाई अड्डा पर जब वे पहुंचे तभी उनका स्वागत राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया था. साथ ही गठबंधन दलों के अन्य नेता और प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- केंद्र पर झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ बकाया, 15 सालों में ओपीडी से आगे नहीं बढ़ पाया देवघर एम्स: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
इसे भी पढे़ं- पूर्वी सिंहभूम के पोटका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिला को दी योजनाओं की सौगात