देवघर: झारखंड में विभिन्न कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ी चेतावनी दी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अक्सर यह बातें सुनने में आ रही हैं कि BDO दफ्तर में आम लोगों की बातें सुनी नहीं जाती हैं. वहां जाने पर किसानों को तरह तरह का हिल्ला हवाला दिया जाता है. सीएम ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है सभी लोग सुधर जाइए, ईमानदारी से काम करिए नहीं तो यह आपके लिए ठीक नहीं होगा. सीएम हेमंत ने कहा कि जल्द ही हम आपके कार्यालय आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Video: झारखंड कैबिनेट से बरबिंदिया पुल की मंजूरी मिलने के बाद नेताओं में लगी श्रेय लेने की होड़
देवघर में सिकटिया में का सिंचाई परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हम लोग ईमानदारी से काम कर रहे हैं. झारखंड बंटवारे के बाद पिछले 20 सालों में जो काम नहीं हुआ उसे तेजी से हम लोग करने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य को आगे ले जाने का भी काम कर रहे हैं. लेकिन अक्सर यह शिकायत है BDO ऑफिस मेंं जिस तरह से काम होना चाहिए नहीं किया जा रहा है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वहां पर लोगों को परेशान किया जा रहा है. काम में टालमटोल किया जाता है. यह आचरण ठीक नहीं है. सीएम हेमंत ने कहा कि इस तरह के कार्य में तुरंत सुधार हो. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर आप लोगों को यह लग रहा है कि सारी चीजें प्रोजेक्ट भवन से चल रहीं हैं और आपको देखने वाला कोई नहीं है तो आप गलतफहमी में मत रहिए बहुत जल्द प्रोजेक्ट भवन से निकाल कर हम आपके दफ्तर आने वाले हैं और इसमें जो लोग दोषी पाए जाएंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
राज्य के विकास के लिए किसानों को आगे ले जाना जरूरी है. ऐसे में जो भी काम किसानों का है, वह जल्द से जल्द होना चाहिए. सरकारी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी जवाबदेही ईमानदारी से काम करना होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को हिदायत देते हुए कहा अगर इसमें लापरवाही की गई तो आप लोगों के लिए ठीक नहीं होगा.