देवघर: जिले में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर फिर एक बार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पहले ये कहते थे न खाऊंगा, न किसी को खाने दूंगा, लेकिन अब कहते हैं कि न काम करूंगा, न काम करने दूंगा.
सीएम हेमंत सोरेन ने देवघर में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 255.54 करोड़ की राशि की कुल 64 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 7.96 करोड़ राशि की परिसंपतियों का वितरण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि झारखंड पर जो गरीबी और बीमारू राज्य का कलंक लगा है, उसे हम धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज राज्य के विधवाओं को विधवा पेंशन मिलता है. बूजुर्गों को पेंशन मिलता है. अबुआ आवास के तहत हर गरीबों को घर मिल रहा है. ग्राम गाड़ी योजनाओं के तहत मुफ्त यात्रा का लाभ लोगों को मिल रहा है.
पिछली सरकार पर हमला: इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछली सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले की सरकार ने राज्य के 11 लाख लोगों का नाम राशन कार्ड लिस्ट से हटा दिया था. हमारी सरकार ने करीब 20 लाख लोगों का नाम जोड़ने का काम किया है. डबल इंजन की सरकार में अधिकारी केवल टेबल पर बैठकर फाइल आगे पीछे करते थे. आज अधिकारी लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों को योजनाओं का लाभ दिला रहे हैं.
-
राज्य गठन के बाद से 2019 तक मात्र 8 लाख किसानों को केसीसी मिला था। मगर आपकी सरकार बनने के बाद आज कुल 22 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला है। लोगों को योजनाओं से जोड़ने में हमारे आसपास भी कहीं नहीं दिखते हैं विपक्ष के लोग।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उसी तरह पेंशन में भी, जिसमें केंद्र सरकार… pic.twitter.com/mhTOfuTiup
">राज्य गठन के बाद से 2019 तक मात्र 8 लाख किसानों को केसीसी मिला था। मगर आपकी सरकार बनने के बाद आज कुल 22 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला है। लोगों को योजनाओं से जोड़ने में हमारे आसपास भी कहीं नहीं दिखते हैं विपक्ष के लोग।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 9, 2023
उसी तरह पेंशन में भी, जिसमें केंद्र सरकार… pic.twitter.com/mhTOfuTiupराज्य गठन के बाद से 2019 तक मात्र 8 लाख किसानों को केसीसी मिला था। मगर आपकी सरकार बनने के बाद आज कुल 22 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिला है। लोगों को योजनाओं से जोड़ने में हमारे आसपास भी कहीं नहीं दिखते हैं विपक्ष के लोग।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 9, 2023
उसी तरह पेंशन में भी, जिसमें केंद्र सरकार… pic.twitter.com/mhTOfuTiup
लोगों के बीच बीमारी फैलने का कारण केंद्र सरकार: सीएम ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुंदर पहाड़ी पर पहाड़िया लोगों के बीच कालाजार और तरह- तरह की बीमारियां फिर से फैली हैं. तो इसका कारण केंद्र सरकार है. केंद्र सरकार ने आवास आवंटन का पैसा रोक दिया. जिससे उनके घर नहीं बने. सभी को पता है कि ये बीमारियां गरीबों की बीमारी हैं. अगर उनके पास घर होते तो उनमें बीमारियां नहीं फैलती. लेकिन केंद्र सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है. पहले ये कहते थे कि न खाऊंगा, न किसी को खाने दूंगा, लेकिन अब कहते हैं कि न काम करूंगा, न काम करने दूंगा.. सीएम हेमंत ने कहा कि इन सभी गरीबों को झारखंड सरकार खुद से घर देगी. अबुआ आवास के तहत इन सभी को तीन कमरों का घर दिया जाएगा. पहले की तरह मुर्गी खाना नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: देवघर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन, जिलावासियों को देंगे 250 करोड़ की योजनाओं की सौगात
यह भी पढ़ें: एक्शन में सीएम हेमंत, गोड्डा के समाज कल्याण पदाधिकारी को मंच से किया सस्पेंड, कहा- काम में लापरवाही नहीं की जाएगी माफ