देवघरः झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के आह्वान पर अपनी 3 सूत्री मांग को लेकर मंगलवार से मधुपुर नगर परिषद के सभी कर्मियों ने सांकेतिक हड़ताल प्रारंभ कर दी. नगर परिषद परिसर में कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए मांग को अविलंब माने जाने की बात कही. वहीं, कर्मियों ने कहा कि मांग पूरी न होने पर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के कुल बजट का आधा केंद्र पर बकाया, वित्त मंत्री बोले- केंद्र सरकार हमारे रुपये लौटाए
दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल
मौके पर नगर परिषद के प्रधान सहायक ओम प्रकाश झा ने कहा कि वर्षों से कार्यरत कर्मियों और अनुबंध कर्मियों को स्थायीकरण करना, ठेका पट्टा को समाप्त करना सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त पेंशन राशि की भुगतान करना आदि मांग को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हैं. साथ ही कहां कि मांग पूरी न होने पर भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया जाएगा. इधर नगर परिषद के सभी कर्मियों ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है, आंदोलन जारी रहेगा. फिलहाल दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया गया है.