देवघरः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज देवघर दौरे पर आएंगे. वो यहां के लोगों को मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना की सौगात देंगे. इससे देवघर और जामताड़ा जिले के किसानों को फायदा पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़ेंः सीएम देवघर और जामताड़ा के किसानों को देंगे सौगात, सोमवार को देवघर में करेंगे मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना का शिलान्यास
मेगा लिफ्ट इरीगेशन योजनाः बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज (सोमवार) देवघर के सारठ स्थित सिकटिया बराज के पास मेगा लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इसे लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के खेत तक सिकटिया बराज का पानी पहुंचाना है. योजना के तहत पाइपलाइन के जरिए पानी खेतों तक पहुंचाया जाएगा.
524 करोड़ की है योजनाः मेगा लिफ्ट इरीगेशन प्रोजेक्ट की लागत 524 करोड़ है. इस योजना से देवघर और जामताड़ा दोनों जिलों के किसान लाभान्वित होंगे. इस सिंचाई योजना से कुल 208 गांव तक पानी पहुंचाया जाएगा.
दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे देवघरः बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 1 बजे हवाई मार्ग से देवघर पहुंचेंगे. देवघर पहुंचने के बाद 1 बजकर 10 मिनट पर योजना का शिलान्यास करेंगे. लगभगव आधे घंटे तक वो वहां रहेंगे. इसके बाद वापर रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रशासनिक तैयारी पूरीः मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए डीसी और एसपी ने पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जेएमएम के कई नेता भी मौजूद थे. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर इंडिया दलों के नेता और कार्यकर्ता काफी खुश हैं. वो इसे उत्सव का दिन बता रहे हैं. नेताओं का कहना है कि हेमंत सरकार लोगों के हिता में लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब हर घर और हर खेत तक पानी पहुंचेगा.