देवघर: दुमका और बेरमो में हुए उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशियों की जीत पर मंगलवार को दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर जश्न मनाया. चौक पर जुटे कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
![Celebration in Deoghar on grand alliance victory in by-election](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9503057_election.jpg)
दुमका उपचुनाव में गठबंधन और जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन ने बीजेपी से प्रत्याशी लुइस मरांडी को पटखनी दी. वहीं बेरमो उपचुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी जय मंगल सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल को पटखनी दी. इसको लेकर देवघर जिले में महागठबंधन के नेता जुटे और जीत का जश्न मनाया. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने अतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. इस जश्न के मौके पर कांग्रेस, जेएमएम के जिला अध्यक्ष और जेएमएम के नगर अध्यक्ष कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-झारखंड उपचुनाव में दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत
मतगणना पर लगाए रहे थे टकटकी
झारखंड की दोनों विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर मंगलवार को मतगणना हुई. इसको लेकर अहले सुबह से ही सभी दलों के लोगों निगाहें टिकीं थीं. जीत की सूचना मिलते ही महागठबंधन के नेता खुशी से झूम उठे. सभी नेता, कार्यकर्ता शाम को स्थानीय टावर चोक पर जुटे और जश्न मनाया.