देवघर: बाबा बैद्यनाथधाम में यूं तो हमेशा चहल-पहल रहती है. द्वादश ज्योतिर्लिंग में शामिल इस धाम के बारे में मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की मनोकामना अवश्य पूरी होती है. यही कारण है कि झारखंड में विधानसभा की चुनावी गहमागहमी के बीच मंदिर में प्रत्याशियों का दौरा बढ़ गया है. मंगलवार सुबह से मंदिर में कई प्रत्याशी बाबा की शरण में पहुंच चुके हैं.
कई प्रत्याशियों ने टेका मत्था
झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित हो जाने के बाद तमाम पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. अपने नाम की घोषणा के साथ ही नेताओं का मंदिर दौरा बढ़ गया है. देवाधिदेव महादेव बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद के लिए तमाम प्रत्याशी सबसे पहले बाबा बैद्यनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचने लगे हैं. इस कड़ी में धनबाद जिले से बाघमारा विधानसभा से प्रत्याशी ढुल्लू महतो, साहिबगंज जिले के राजमहल प्रत्याशी अनंत ओझा, देवघर जिले के मधुपुर प्रत्याशी राज पलिवार, देवघर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नारायण दास के साथ-साथ लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी बाबा भोले की पूजा-अर्चना की.
ये भी पढ़ें: झारखंड में NDA को झटका, 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी एलजेपी, आज शाम उम्मीदवार के नाम की घोषणा
मनोकामना लिंग है बाबा बैद्यनाथ
आगामी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी प्रत्याशी अपने-अपने नफा नुकसान का आंकलन कर चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि इस दौरान भगवान पर उनकी आस्था भी बढ़ने लगी है. तभी तो प्रत्याशी बाबा बैद्यनाथ से आशीर्वाद लेना नहीं भूल रहे. मंदिर की अपनी मान्यता भी है कि बाबा बैद्यनाथ मनोकामना लिंग है और यहां मांगी हर मुराद पूरी होती है.