देवघर: देवघर के मोहनपुर प्रखंड की आमगाछी में भाजपाईयों ने सामूहिक रूप से पीएम के मन की बात सुनी. कार्यक्रम में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे भी शामिल हुए. इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा 15 अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाएगी, ताकि प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाया जा सके. मन की बात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बयान देते हुए कहा कि चार तारीख तक विधानसभा का सत्र चलेगा और 11 तारीख तक लोकसभा का. इसके बाद भाजपा का अभियान शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-झारखंड बीजेपी की नयी टीम जल्द, संगठन में जगह बनाने में जुटे नेता
15 अगस्त के बाद पूरे झारखंड में अभियान चलाएगी भाजपाः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड बीजेपी आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. 15 अगस्त के बाद पूरे झारखंड प्रदेश में सभी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी अभियान चलाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ को मजबूत करना है. इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा भरी जाएगी, ताकि मिशन 2024 मे फतेह हासिल किया जा सके.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सरकार पर साधा निशानाः इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे श्रावणी मेला हो या अन्य मामले सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है. सरकार कमाई करने में जुटी हुई है. पूरे प्रदेश में बालू, पत्थर का अवैध खनन और ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चल रहा है. साथ ही हेमंत सरकार बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है और इन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. दूसरी तरफ सरकार के विरोध में बोलने वाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली भोली-भाली जनता पर केस कर रही है. बाबूलाल ने कहा कि अब सरकार का दिन निकट हैं. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल कर इस राज्य को हेमंत सोरेन के भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएगी. आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार पूरी बहुमत के साथ आयेगी.