देवघरः झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर आदर्श आचार संहिता के साथ-साथ चुनाव की भी तारीख मुकर्रर हो चुकी है. ऐसे में देवघर जिले में दो विधानसभा मधुपुर ओर देवघर में चौथे चरण में यानी 16 दिसंबर को चुनाव होना है. जिसे लेकर 22 नवंबर से 29 नवंबर तक नॉमिनेशन की तारीख रखी गयी है. सबसे पहला नामांकन पत्र आरजेडी से प्रत्याशी सुरेश पासवान ने खुद अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच कर खरीदा. जबकि आज बीजेपी से दोबारा प्रत्याशी बने वर्तमान विधायक नारायण दास ने पर्चा खरीदा है.
नामांकन पत्र खरीदने आए विधायक नारायण दास के साथ उनके दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे. विधायक नाराणदास का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार सबसे पहली प्रक्रिया नामांकन पत्र से शुरू की जाती है. बीजेपी की तैयारी पूरी है और प्रचंड बहुमत से पार्टी चुनाव जीतेगी. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपील की है कि 27 नवंबर को नॉमिनेशन के दिन भारी संख्या में लोग पहुंचे और उन्हें समर्थन दें.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोले बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मण प्रसाद सिंह, क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की कराई व्यवस्था
बता दें कि, देवघर विधानसभा सीट एससी रिजर्व सीट है और मधुपुर समान्य है. ऐसे में देवघर विधानसभा में नामांकन पत्र के लिए 5 हजार की राशि निर्धारित की गई है. वहीं, मधुपुर में सामान्य सीट होने के कारण नामांकन पत्र की निर्धारित राशि 10 हजार रखी गई है.