ETV Bharat / state

देवघर में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, सरना धर्म कोड पर भी दी राय

बिहार जाने के क्रम में देवघर में बाबूलाल मरांडी (BJP leader Babulal Marandi) भगवान शंकर की पूजा अर्चना की और परिसदन में मीडिया से बात की. यहां उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ढाई साल के शासनकाल में झारखंड में खनिज संपदा की लूट हुई है. इसके साथ ही सरना धर्म कोड को लेकर भी अपनी राय दी.

bjp-leader-babulal-marandi-reached-deoghar
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 8:30 PM IST

देवघरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi reached Deoghar) अहले सुबह देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद देवघर परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हेमंत सरकार में झारखंड में खनिज संपदा की लूट हो रही है. ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि इन आरोपी अधिकारियों और राज्य सरकारों के बीच संबंध है.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर हमला, कहा-झारखंड में घुसपैठियों से डेमोग्राफी में हो रहा बदलाव और सरकार दे रही संरक्षण


बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप (Allegations on Hemant Government) लगाते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में हेमंत सरकार ने कोई विकास का काम नहीं किया है. वर्तमान सरकार सिर्फ बालू, पत्थर और कोयला का दोहन कर आर्थिक लूट करती आ रही है यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसी अपना कर्तव्य निभा रही है. जिसका प्रमाण आईएएस अधिकारी इनके सीए, प्रेम प्रकाश को ईडी ने सबूत के साथ पकड़ा है. इन पर ईडी द्वारा हो रही कार्रवाई और परत दर परत खुल रहे लूट के खेल को लेकर राज्य सरकार को तकलीफ क्यों हो रही है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने ईडी की कार्रवाई में जिनका भी नाम आया है उन सभी से बेहतर संबंध सरकार से होने का आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनका संबंध इन लोगों से नहीं है तो सामने आकर सरकार अपना पक्ष क्यों नहीं रखती. बाबूलाल ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में हेमंत सरकार झारखंड को लूटने का काम किया है. इसके अलावा सरना धर्म कोड को लेकर किए गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से एसटी-एससी की हितैषी रही है. इसकी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की जा रही है.

बिहार के बांका जिला में पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने से पहले बाबूलाल मरांडी देवघर परिसदन में रुके. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इसी क्रम में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये तमाम बातें कही हैं.

देवघरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi reached Deoghar) अहले सुबह देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद देवघर परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हेमंत सरकार में झारखंड में खनिज संपदा की लूट हो रही है. ईडी की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि इन आरोपी अधिकारियों और राज्य सरकारों के बीच संबंध है.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी का राज्य सरकार पर हमला, कहा-झारखंड में घुसपैठियों से डेमोग्राफी में हो रहा बदलाव और सरकार दे रही संरक्षण


बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप (Allegations on Hemant Government) लगाते हुए कहा कि पिछले ढाई साल में हेमंत सरकार ने कोई विकास का काम नहीं किया है. वर्तमान सरकार सिर्फ बालू, पत्थर और कोयला का दोहन कर आर्थिक लूट करती आ रही है यही कारण है कि केंद्रीय एजेंसी अपना कर्तव्य निभा रही है. जिसका प्रमाण आईएएस अधिकारी इनके सीए, प्रेम प्रकाश को ईडी ने सबूत के साथ पकड़ा है. इन पर ईडी द्वारा हो रही कार्रवाई और परत दर परत खुल रहे लूट के खेल को लेकर राज्य सरकार को तकलीफ क्यों हो रही है.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने ईडी की कार्रवाई में जिनका भी नाम आया है उन सभी से बेहतर संबंध सरकार से होने का आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनका संबंध इन लोगों से नहीं है तो सामने आकर सरकार अपना पक्ष क्यों नहीं रखती. बाबूलाल ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों में हेमंत सरकार झारखंड को लूटने का काम किया है. इसके अलावा सरना धर्म कोड को लेकर किए गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा से एसटी-एससी की हितैषी रही है. इसकी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की जा रही है.

बिहार के बांका जिला में पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने से पहले बाबूलाल मरांडी देवघर परिसदन में रुके. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. इसी क्रम में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये तमाम बातें कही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.