देवघरः भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हवाई मार्ग से देवघर स्थित बाबा भोले के मंदिर पहुंचे. जेपी नड्डा ने बाबा मंदिर पहुंचकर बाबा भोले की पूजा-अर्चना कर बाबा भोले का आशीर्वाद लिया. मंदिर में पुरोहितों ने पूरी विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना ओर दुग्धा अभिषेक कराया.
यह भी पढ़ें- झामुमो ने जल, जंगल और जमीन को वोट बैंक बनाया, हम मानते हैं इसे राज्य की विरासत: रघुवर दास
चुनावी दौरे के लिए हुए रवाना
भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ओर झारखंड के निवर्तमान श्रम नियोजन मंत्री राज पालिवार सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मैजूद रहे. जिला प्रशासन ने इनके आगमन को लेकर देवघर एसडीपीओ की निगरानी में सुरक्षा की भी मुकम्मल व्यवस्था की थी. जेपी नड्डा बुधवार को संथाल दौरे पर हैं और सबसे पहले देवघर के बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और इसके बाद हवाई मार्ग से दुमका के काठीकुंड में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए निकल गए. उसके बाद देवघर के सारठ विधानसभा के चितरा में भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.