देवघरः मधुपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने मंगलवार को 4 सेट में नामांकन दाखिल किया. गंगा नारायण सिंह हाल ही में आजसू छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. तभी से इनको उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी. इस सीट पर सत्तारूढ़ दल जेएमएम ने हफीजुल हसन को उम्मीदवार बनाया है. 25 मार्च को उन्होंने पर्चा भरा था. हफीजुल हसन, पूर्व मंत्री हाजी हुसैन के बेटे हैं और वर्तमान में झारखंड सरकार में मंत्री हैं. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से ही यह सीट खाली हुई थी.
स्क्रूटनी 31 मार्च को
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. चुनाव आयोग ने 17 अप्रैल को मधुपर उपचुनाव के लिए वोटिंग कराने की घोषणा की है. आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के लिए नामांकन की तिथि 23 मार्च से 30 मार्च तक तय की थी. नामांकन की तारीख के आखिरी दिन मंगलवार 30 मार्च को इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने नामांकन दाखिल किया. मतदान पत्रों की स्क्रूटनी की तारीख 31 मार्च है.