देवघर: जिले के सारठ विधानसभा सीट पर रणधीर सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ जहां वे उत्साहित हैं, वहीं उन्होंने कहा है कि जनता के इस भरोसे के कारण उनका कर्ज कई गुणा बढ़ गया है, जिसे चुकाना एक बड़ी चुनौती होगी. बता दें कि सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेवीएम के उदय शंकर सिंह को रिकॉर्ड 30 हजार मतों से मात दी है.
ये भी पढ़ें: गोड्डा से बीजेपी के अमित मंडल जीते, कहा- अधूरे कामों को करेंगे पूरा
सारठ को दिलाएंगे पूर्ण अनुमंडल का दर्जा
सारठ से एक बार फिर जीत दर्ज करने के बाद रणधीर सिंह ने कहा है कि इस जीत के बाद उनके सामने लोगों के भरोसे पर खरा उतरने की चुनौती बढ़ गई है. इसलिए, उन्होंने जो जो वादे जनता से किए उसे जरूर पूरा करेंगे. वहीं पहली प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारठ को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दिलाना और क्षेत्र के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. बता दें कि रणधीर सिंह 2014 में जेवीएम की टिकट से जीतकर विधायक बने थे लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल होकर रघुवर सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे.