ETV Bharat / state

दोबारा भरोसा जताकर जनता ने बनाया अपना कर्जदार: रणधीर सिंह

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 9:42 AM IST

देवघर जिले के सारठ विधानसभा सीट से रघुवर सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रणधीर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेवीएम के उदय शंकर सिंह को रिकॉर्ड 30 हजार मतों से मात दी है. इस जीत के बाद उन्होंने कहा है कि जनता ने दोबारा भरोसा जताकर मुझे अपना कर्जदार बना दिया है.

झारखंड विधानसभा रिजल्ट, झारखंड रिजल्ट 2019, झारखंड चुनाव नतीजे, झारखंड चुनाव नतीजे 2019, झारखंड चुनाव न्यूज, jharkhand result 2019 latest, jharkhand result 2019 update, jharkhand result 2019, jharkhand assembly election result 2019, jharkhand vidhan sabha 2019 result, jharkhand vidhan sabha election result, sarath assembly seat, sarath winner candidate, randheer singh, randhir singh, sarath mla, रणधीर सिंह, सारठ से विजयी प्रत्याशी, सारठ से रणधीर सिंह, रंधीर सिंह
रणधीर सिंह

देवघर: जिले के सारठ विधानसभा सीट पर रणधीर सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ जहां वे उत्साहित हैं, वहीं उन्होंने कहा है कि जनता के इस भरोसे के कारण उनका कर्ज कई गुणा बढ़ गया है, जिसे चुकाना एक बड़ी चुनौती होगी. बता दें कि सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेवीएम के उदय शंकर सिंह को रिकॉर्ड 30 हजार मतों से मात दी है.

देखिए रणधीर सिंह ने क्या कहा

ये भी पढ़ें: गोड्डा से बीजेपी के अमित मंडल जीते, कहा- अधूरे कामों को करेंगे पूरा

सारठ को दिलाएंगे पूर्ण अनुमंडल का दर्जा
सारठ से एक बार फिर जीत दर्ज करने के बाद रणधीर सिंह ने कहा है कि इस जीत के बाद उनके सामने लोगों के भरोसे पर खरा उतरने की चुनौती बढ़ गई है. इसलिए, उन्होंने जो जो वादे जनता से किए उसे जरूर पूरा करेंगे. वहीं पहली प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारठ को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दिलाना और क्षेत्र के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. बता दें कि रणधीर सिंह 2014 में जेवीएम की टिकट से जीतकर विधायक बने थे लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल होकर रघुवर सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे.

देवघर: जिले के सारठ विधानसभा सीट पर रणधीर सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ जहां वे उत्साहित हैं, वहीं उन्होंने कहा है कि जनता के इस भरोसे के कारण उनका कर्ज कई गुणा बढ़ गया है, जिसे चुकाना एक बड़ी चुनौती होगी. बता दें कि सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रणधीर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेवीएम के उदय शंकर सिंह को रिकॉर्ड 30 हजार मतों से मात दी है.

देखिए रणधीर सिंह ने क्या कहा

ये भी पढ़ें: गोड्डा से बीजेपी के अमित मंडल जीते, कहा- अधूरे कामों को करेंगे पूरा

सारठ को दिलाएंगे पूर्ण अनुमंडल का दर्जा
सारठ से एक बार फिर जीत दर्ज करने के बाद रणधीर सिंह ने कहा है कि इस जीत के बाद उनके सामने लोगों के भरोसे पर खरा उतरने की चुनौती बढ़ गई है. इसलिए, उन्होंने जो जो वादे जनता से किए उसे जरूर पूरा करेंगे. वहीं पहली प्राथमिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारठ को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा दिलाना और क्षेत्र के सभी गांवों में शुद्ध पेयजल पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी. बता दें कि रणधीर सिंह 2014 में जेवीएम की टिकट से जीतकर विधायक बने थे लेकिन बाद में बीजेपी में शामिल होकर रघुवर सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने थे.

Intro:देवघर सराठ विधानसभा को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा,1128 गांवो में शुद्ध पेयजल, खागा को थाना का दर्जा पहली प्राथमिकता-रणधीर सिंह।


Body:एंकर देवघर जिले के सराठ विधानसभा से दोहरा जीत दर्ज कर रचा इतिहास,भाजपा से प्रत्याशी ओर निवर्तमान कृषि मंत्री रणधीर सिंह की माने तो पहला प्राथमिकता सराठ को पूर्ण अनुमण्डल का दर्जा दिलाना 1128 गांवो में शुद्ध पेयजल पहुचाना खागा को थाना का दर्जा दिलाना होगा।


Conclusion:बहरहाल,सराठ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह ने जेवीएम से प्रत्याशी चुन्ना सिंह से लगभग 30 हजार मतों से मात दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.