देवघर: कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच लगातार सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस फैलाने की नीयत से नोट फेंकने वाले वीडियो वायरल हो रहे हैं. इससे लोग डर गए हैं. वहीं, ऐसा ही कुछ वाक्या जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के बंधा इलाके में भी देखने को मिला. स्थानीय लोगों की माने तो दो बाइक सवार युवक काफी तेजी से नोट फेंककर चले गए. दोनों के चेहरे ढके हुए थे.
युवक बाइक से आए और नोट फेंक कर चलते बने. दोनों की पहचान नहीं हो सकी. इस घटना के बाद पूरे मोहल्लेवासी डरे हुए हैं. बहरहाल, स्थानीय लोगों ने रिखिया थाना को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर पड़ताल में जुट गई है. वहीं, रिखिया थाना प्रभारी असीम टोपनो की माने तो किसी असामाजिक तत्वों 10, 20, 50 रुपये के नोट फेंके गए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसे वक्त में पुलिस की मदद करें और डरें नहीं.