देवघरः जिला में हवाई अड्डा निर्माण कार्य अब अंतिम चरण पर है और जल्द ही देवघर एयरपोर्ट से हवाई परिचालन भी शुरू की जाएगी. इसको लेकर सारी अड़चनें अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है. कई गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क सातर रोड को वैकल्पिक व्यवस्था के बाद बंद कर दिया गया है. साथ हवाई अड्डा परिसर में अनाधिकार प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में चोरों के हौसले बुलंद, थाने के पास किराने की दुकान में किया हाथ साफ
जबरदस्ती प्रवेश पर होगी कार्रवाई
संयुक्त सचिव एयरपोर्ट अथॉरिटी केडी दास ने कहा कि दोनों ओर से हवाई अड्डा खुला रहने के कारण लोग एयरपोर्ट देखने के बहाने अंदर घुसकर रनवे पर घूमने आते थे, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से ठीक नहीं था, जिसे वैकल्पिक व्यवस्था के बाद बंद कर दिया गया. वहीं सातर रोड क्लोज होने के बाद हवाई अड्डा का मुख्य गेट के गार्ड से जबरदस्ती कर प्रवेश कर जाते हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई करेगी.