ETV Bharat / state

देवघर: इस स्कूल में भगवान भरोसे है बच्चों की पढ़ाई, शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अंग्रेजी और गणित विषय के शिक्षकों की कमी के कारण अव्यवस्था से बच्चों के अभिभावक नाराज है. उन्होंने व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है.

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 1:09 PM IST

मधुपुर प्रखंड के गड़िया का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय

देवघर/मधुपुर: एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान चला रही है. कोशिश कर रही है कि सूबे में हर कोई शिक्षित हो. वहीं, दूसरी तरफ स्कूलों में शिक्षकों की कमी बच्चों की शिक्षा में बाधा पहुंची रही है. कुछ यही हाल मधुपुर प्रखंड के गड़िया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का है.

देखें वीडियो


गड़िया के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गणित और अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं. इस कारण यहां पढ़ने वाले बच्चे ना तो अंग्रेजी पढ़ पाते हैं और ना ही इन्हें गणित की शिक्षा मिल पाती है. यही नहीं शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल में अव्यवस्था का माहौल भी बन जाता है.


स्कूल की लचर व्यवस्था से छात्राओं के अभिभावक काफी नाराज हैं. वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर भी आशंकित हैं. उनका कहना है कि मैट्रिक की परीक्ष में कुछ ही महीने बचे हैं और ठीक से पढ़ाई नहीं होने पर इसका सीधा असर उनके रिजल्ट पर पड़ेगा. अभिवावकों ने स्कूल पर ठीक से खाना नहीं देने का आरोप भी लगाया है.
हालांकि मामले पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजीत दास का कहना है कि अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई नहीं होने की शिकायत उन्होंने शिक्षा विभाग में की थी. इसके अलावा उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में भी रखा था. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

देवघर/मधुपुर: एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान चला रही है. कोशिश कर रही है कि सूबे में हर कोई शिक्षित हो. वहीं, दूसरी तरफ स्कूलों में शिक्षकों की कमी बच्चों की शिक्षा में बाधा पहुंची रही है. कुछ यही हाल मधुपुर प्रखंड के गड़िया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का है.

देखें वीडियो


गड़िया के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में गणित और अंग्रेजी के शिक्षक नहीं हैं. इस कारण यहां पढ़ने वाले बच्चे ना तो अंग्रेजी पढ़ पाते हैं और ना ही इन्हें गणित की शिक्षा मिल पाती है. यही नहीं शिक्षकों की कमी के कारण स्कूल में अव्यवस्था का माहौल भी बन जाता है.


स्कूल की लचर व्यवस्था से छात्राओं के अभिभावक काफी नाराज हैं. वह अपने बच्चों के भविष्य को लेकर भी आशंकित हैं. उनका कहना है कि मैट्रिक की परीक्ष में कुछ ही महीने बचे हैं और ठीक से पढ़ाई नहीं होने पर इसका सीधा असर उनके रिजल्ट पर पड़ेगा. अभिवावकों ने स्कूल पर ठीक से खाना नहीं देने का आरोप भी लगाया है.
हालांकि मामले पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजीत दास का कहना है कि अंग्रेजी और गणित की पढ़ाई नहीं होने की शिकायत उन्होंने शिक्षा विभाग में की थी. इसके अलावा उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में भी रखा था. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.

Intro:कस्तूरबा विद्यालय में दो विषय की शिक्षक नहीं होने से पढ़ाई बाधितBody:मधुपुर प्रखंड के गड़िया स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में गणित व अंग्रेजी विषय की पढ़ाई नहीं होने और विद्यालय में अव्यवस्था को लेकर विद्यालय अध्यनरत छात्राओं के अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है, छात्राओं से मिलने पहुंचे अभिभावक ने बताया कि विद्यालय में अंग्रेजी और गणित विषय की पढ़ाई नहीं होती है जिस कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है कहा मैट्रिक परीक्षा के कुछ माह शेष बचे हैं ऐसे में दोनों विषयों की पढ़ाई नहीं होने के कारण बच्चों का भविष्य खराब होने का भय सता रहा है इधर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अजीत दास ने बताया कि विद्यालय में अंग्रेजी व गणित की पढ़ाई नहीं होती है जिसकी शिकायत उन्होंने शिक्षा विभाग समेत मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में भी किया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ अभिभावक का कहना है कि विद्यालय में बच्चों को समय पर भोजन और ना ही मीनू के अनुसार भोजन मिलता है जिस कारण अभिभावकों में नाराजगी देखी जा व्याप्त है। विद्यालय के वार्डन रंजना कुमारी ने कहा कि शिक्षकों कमी से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जल्द ही दोनों विषय के शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित करने की मांग किया गया है। वही अभिभावकों ने व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है।
बाईट-1रंजना कुमारी,वार्डेन
बाईट-2 अभिभावक
बाईट-3 अजित दास,अध्यक्ष विद्यायल प्रबंधन समिति
बाईट-4 अभिभावकConclusion:विद्यालय में अंग्रेजी और गणित के शिक्षक नहीं होने से छात्रा के अभिभावक में नाराजगी व्याप्त व्याप्त है अभिभावक ने विषय कि शिक्षक की मांग किया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.