देवघरः सरकार स्वास्थ्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लाखों खर्च कर रही है. इसी के तहत देवघर में स्वास्थ्य विभाग को इंडियन ऑयल की तरफ से 5 बाइक एम्बुलेंस दी गई थी. जिसका लाभ सावन महीने में श्रद्धालुओं को दिया गया. जिसके बाद पांचों बाइक एम्बुलेंस अब सिविल सर्जन कार्यालय के नीचे पानी और धूल फांक रही हैं.
बता दें कि 5 में से 2 बाइक एंबुलेंस अपनी जगह तो जरूर भेज दी गई हैं, लेकिन अब भी 3 बाइक एम्बुलेंस पानी और धूल फांकने को मजबूर हैं. इन बाइक एम्बुलेंस के पहिए में न हवा है और न ही इसकी देख-रेख हो रही है. जब ईटीवी भारत ने इस बाबत सिविल सर्जन से पूछा तो उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल ने 5 बाइक एम्बुलेंस सावन महीने में दिया था. उन्होंने बताया कि विभागीय उदासीनता के कारण अबतक 3 महीने में महज 2 ही एम्बुलेंस को ही गांव पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें- RIMS ने दो मरीजों के मुंह के कैंसर का सफल इलाज कर रचा कीर्तिमान, परिजनों ने कहा- रिम्स ने दिया जीवनदान
बहरहाल, बाइक एम्बुलेंस एक ऐसी व्यवस्था है जहां बड़ी एम्बुलेंस नहीं जा सकती है. वहां बाइक एम्बुलेंस आसानी से जा सकती है. लोगों को इसकी सुविधा मिल सकती है. मगर विभागीय लापरवाही के कारण बिना देख-रेख के आज लाखों की बाइक एम्बुलेंस लाचार और बेबस है.