ETV Bharat / state

रंग बरसे भींगे चुनरवाली का संस्कृत वर्जन, सुनिए और उठाइये लुफ्त - deoghar

देवघर में डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा आयुषी आन्या ने रंग बरसे गीत को संस्कृत में बहुत ही आसानी से गाया. उसने बताया कि वो संस्कृत भाषा मे गीत गुनगुनाकर संस्कृत से दूर हो रही परंपरा की तरफ एक बार फिर से लोगों का रुझान बढ़ाने की कोशिश कर रही है.

आयुषी आन्या
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 3:06 PM IST

देवघर: यूं तो होली के मौके पर बाजार में एक से बढ़कर एक फाग गीतों का अंबार लग जाता है. फिल्म सिलसिला का गीत रंग बरसे सभी होली के गीतों पर भारी पड़ता है. लेकिन इस गीत को संस्कृत में डीएवी स्कूल की छात्रा आयुषी आन्या ने गाया, जो अपने आप में एक नया अंदाज है.

हालांकि, इस गीत की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग भाषाओं वाली आबादी में भी इस गीत के बजते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. इस होली इस गीत का एक नया वर्जन भी सामने आया है और जो संस्कृत में है.

आयुषी आन्या

रंग बरसे गीत को संस्कृत में बहुत ही आसानी से गाने वाली आयुषी आन्या डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा हैं. आयुषी ने बहुत ही सुरीली आवाज में ये गाना संस्कृत भाषा में गाकर सुनाया. उन्होंने बताया कि वो संस्कृत भाषा मे गीत गुनगुनाकर संस्कृतसे दूर हो रही परंपरा की तरफ एक बार फिर से लोगों का रुझान बढ़ाना है.

देवघर: यूं तो होली के मौके पर बाजार में एक से बढ़कर एक फाग गीतों का अंबार लग जाता है. फिल्म सिलसिला का गीत रंग बरसे सभी होली के गीतों पर भारी पड़ता है. लेकिन इस गीत को संस्कृत में डीएवी स्कूल की छात्रा आयुषी आन्या ने गाया, जो अपने आप में एक नया अंदाज है.

हालांकि, इस गीत की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग भाषाओं वाली आबादी में भी इस गीत के बजते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. इस होली इस गीत का एक नया वर्जन भी सामने आया है और जो संस्कृत में है.

आयुषी आन्या

रंग बरसे गीत को संस्कृत में बहुत ही आसानी से गाने वाली आयुषी आन्या डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा हैं. आयुषी ने बहुत ही सुरीली आवाज में ये गाना संस्कृत भाषा में गाकर सुनाया. उन्होंने बताया कि वो संस्कृत भाषा मे गीत गुनगुनाकर संस्कृतसे दूर हो रही परंपरा की तरफ एक बार फिर से लोगों का रुझान बढ़ाना है.

Intro:देवघर...लो आ गया रंग बरसे भींगे चुनरवाली का संस्कृत वर्जन, आप भी सुनिए और उठाइये लुफ्त।




Body:एंकर देवघर यूं तो होली के मौके पर बाज़र में एक से बढ़कर एक फगुवा गीतों का अंबार लग जाता है लेकिन, फ़िल्म सिलसिला का गीत रंग बरसे सभी होली के गीतों पर भारी पड़ती है। इस गीत की अहमियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, कश्मीर से कन्याकुमारी तक अलग अलग भाषाओं वाली आबादी में भी इस गीत के बजते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाते है। तो इस होली इसी गीत का एक नया वर्जन भी सामने आया है और वो है भारतवर्ष की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी भाषा संस्कृत में। आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस गीत को संस्कृत में गाने वाली आयुषी आन्या डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा है और अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने के बावजूद संस्कृत  भाषा पर विशेष पकड़ रखती है। आयुषी आन्या के मुताबिक, वो संस्कृत भाषा मे गीत गुनगुनाकर सभी भाषाओं की जननी संस्कृत  से दूर हो रही परंपरा की तरफ एक बार फिर से लोगों का रुझान बढ़ाना है।




Conclusion:बाइट आयुषी आन्या छात्रा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.