देवघर: यूं तो होली के मौके पर बाजार में एक से बढ़कर एक फाग गीतों का अंबार लग जाता है. फिल्म सिलसिला का गीत रंग बरसे सभी होली के गीतों पर भारी पड़ता है. लेकिन इस गीत को संस्कृत में डीएवी स्कूल की छात्रा आयुषी आन्या ने गाया, जो अपने आप में एक नया अंदाज है.
हालांकि, इस गीत की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अलग-अलग भाषाओं वाली आबादी में भी इस गीत के बजते ही लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. इस होली इस गीत का एक नया वर्जन भी सामने आया है और जो संस्कृत में है.
रंग बरसे गीत को संस्कृत में बहुत ही आसानी से गाने वाली आयुषी आन्या डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा की छात्रा हैं. आयुषी ने बहुत ही सुरीली आवाज में ये गाना संस्कृत भाषा में गाकर सुनाया. उन्होंने बताया कि वो संस्कृत भाषा मे गीत गुनगुनाकर संस्कृतसे दूर हो रही परंपरा की तरफ एक बार फिर से लोगों का रुझान बढ़ाना है.