देवघरः बाबानगरी में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी गति से चल रहा है. एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन डीआरडीओ और राज्य सरकार के सहयोग से देवघर हवाई अड्डा का निर्माण कराया जा रहा है. इसी वर्ष इसका निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी आगामी 12 सितंबर को इसका जायजा लेने देवघर आ रहे हैं.
और पढ़ें- झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर लगी मुहर, स्टेट कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति
केंद्रीय मंत्री के साथ विभागीय सचिव, एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन और अन्य संबंधित पदाधिकारियों का दल भी आ रहा है. देवघर एयरपोर्ट अथोरिटी के एजीएम वीपी टोप्पो ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप इसी वर्ष काम पूरा करने के लिए तेजी से काम चल रहा है. लगभग 654 एकड़ भूमि में फैले इस एयरपोर्ट के निर्माण पर तकरीबन 401 करोड़ की लागत आएगी. बहरहाल, कुंडा स्थित एयरपोर्ट में टर्मिनल भवन 4 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में बनाया जा रहा है, तो 2500 मीटर लंबे रनवे के साथ ये एयरपोर्ट एयरबस 320 जैसे विमानों के ऑपरेशन के लिए बिल्कुल उपयुक्त रहेगा. टर्मिनल बिल्डिंग में छह चेक इन काउंटर होंगे. दो आगमन प्वाइंट और भीड़-भाड़ की स्थिति में यहां प्रतिघंटा 200 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी.