ETV Bharat / state

Firing in Deoghar: श्यामगंज रोड फायरिंग मामले में कार्रवाई, आशीष गिरोह के 6 गुर्गे गिरफ्तार

देवघर श्यामगंज रोड फायरिंग मामले में कार्रवाई हुई Shyamganj road firing in Deoghar) है. जिसमें पुलिस द्वारा आशीष मिश्रा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. गुरुवार रात नगर थाना क्षेत्र इलाके में रंगदारी को लेकर गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया गया था.

Ashish Mishra gang members arrested on Shyamganj road firing in Deoghar
देवघर शयमगंज रोड फायरिंग मामला आशीष मिश्रा गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 9:00 AM IST

देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट

देवघरः जिला पुलिस ने श्यामगंज रोड में सरेआम फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया (Shyamganj road firing in Deoghar) है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, ये सभी आशीष मिश्रा के गुर्गे हैं (Ashish Mishra gang members arrested). जिला पुलिस कप्तान के मुताबिक श्यामगंज बाजार इलाके से रंगदारी वसूलने के मकसद से फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- देवघर में देसी कट्टे का साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देवघर में फायरिंग (Firing in Deoghar) मामले में गिरफ्तार सभी अपराधी शहर के तार नामी बदमाश आशीष मिश्रा गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से दो जिंदा कारतूस और फायरिंग मे इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद किया है. इसके अलावा अपराधियों के पास से एक जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए 6 में से तीन अपराधी के खिलाफ पहले से भी संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं.


आशीष गिरोह के हैं सदस्यः फायरिंग की घटना में गिरफ्तार होने वालों में नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक मोहल्ला निवासी आलोक मठपति, बिलासी टाउन मोहल्ला निवासी सुमित ठाकुर, सुभाष चौक मोहल्ला निवासी शुभम कुमार, हरिहरबाड़ी बिलासी टाउन मोहल्ला निवासी अंकुश वात्सायन, माथाबांध मोहल्ला निवासी हीरक झा और चांदनी चौक दुखी साह लेन निवासी आलोक खवाड़े शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी ऑटोमैटिक पिस्टल और दशहत फैलाने के लिए उपयोग में लाई गयी बाइक भी बरामद कर लिया है.

देसी ऑटोमैटिक लोडेड पिस्टल बरामदः आरोपी आलोक को गिरफ्तार करने जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह छत से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा, जवानों की मदद से उसे खदेड़कर पकड़ गया. छत से कूदने के कारण आलोक की हथेली व पैर में चोट लगी हैं. तलाशी के दौरान उसके कमर में रखा एक देसी ऑटोमैटिक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित आशीष मिश्रा गिरोह के सदस्य हैं. ये गिरोह देवघर बाजार व विभिन्न क्षेत्रों में हथियार के बल पर हत्या, लूट, डकैती एवं रंगदारी की वसूली करता है. साथ ही अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए गोलीबारी कर दहशत फैलाते हैं. पूर्व में इस गिरोह के सदस्यों के लिए आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.

क्या बोले एसपीः देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि गुरुवार रात बाजार से रंगदारी वसूलने के मकसद से हुई फायरिंग में कार्रवाई हुई है. जिसमें आशीष मिश्रा गिरोह के छह गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से इस्तेमाल की गई पिस्टल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है. अंकुश, सुमित व हीरक का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.

क्या है मामलाः गुरुवार देर रात रंगदारी मांग को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से बुलेट व पल्सर बाइक पर सवार आरोपितों ने श्यामगंज रोड में चार राउंड फायरिंग की थी. इस गोलीबारी में चाय दुकान में पी रहा व्यक्ति मुकेश यादव बाल-बाल बच गया था. फायरिंग के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया. घटना को लेकर मुकेश यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया.

देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट

देवघरः जिला पुलिस ने श्यामगंज रोड में सरेआम फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया (Shyamganj road firing in Deoghar) है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, ये सभी आशीष मिश्रा के गुर्गे हैं (Ashish Mishra gang members arrested). जिला पुलिस कप्तान के मुताबिक श्यामगंज बाजार इलाके से रंगदारी वसूलने के मकसद से फायरिंग की इस घटना को अंजाम दिया गया था.

इसे भी पढ़ें- देवघर में देसी कट्टे का साथ दो युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

देवघर में फायरिंग (Firing in Deoghar) मामले में गिरफ्तार सभी अपराधी शहर के तार नामी बदमाश आशीष मिश्रा गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से दो जिंदा कारतूस और फायरिंग मे इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद किया है. इसके अलावा अपराधियों के पास से एक जिंदा कारतूस और एक बाइक भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए 6 में से तीन अपराधी के खिलाफ पहले से भी संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं.


आशीष गिरोह के हैं सदस्यः फायरिंग की घटना में गिरफ्तार होने वालों में नगर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक मोहल्ला निवासी आलोक मठपति, बिलासी टाउन मोहल्ला निवासी सुमित ठाकुर, सुभाष चौक मोहल्ला निवासी शुभम कुमार, हरिहरबाड़ी बिलासी टाउन मोहल्ला निवासी अंकुश वात्सायन, माथाबांध मोहल्ला निवासी हीरक झा और चांदनी चौक दुखी साह लेन निवासी आलोक खवाड़े शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी ऑटोमैटिक पिस्टल और दशहत फैलाने के लिए उपयोग में लाई गयी बाइक भी बरामद कर लिया है.

देसी ऑटोमैटिक लोडेड पिस्टल बरामदः आरोपी आलोक को गिरफ्तार करने जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह छत से कूदकर भागने का प्रयास करने लगा, जवानों की मदद से उसे खदेड़कर पकड़ गया. छत से कूदने के कारण आलोक की हथेली व पैर में चोट लगी हैं. तलाशी के दौरान उसके कमर में रखा एक देसी ऑटोमैटिक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपित आशीष मिश्रा गिरोह के सदस्य हैं. ये गिरोह देवघर बाजार व विभिन्न क्षेत्रों में हथियार के बल पर हत्या, लूट, डकैती एवं रंगदारी की वसूली करता है. साथ ही अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए गोलीबारी कर दहशत फैलाते हैं. पूर्व में इस गिरोह के सदस्यों के लिए आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं.

क्या बोले एसपीः देवघर एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि गुरुवार रात बाजार से रंगदारी वसूलने के मकसद से हुई फायरिंग में कार्रवाई हुई है. जिसमें आशीष मिश्रा गिरोह के छह गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके पास से इस्तेमाल की गई पिस्टल और मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है. अंकुश, सुमित व हीरक का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. सभी आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है.

क्या है मामलाः गुरुवार देर रात रंगदारी मांग को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से बुलेट व पल्सर बाइक पर सवार आरोपितों ने श्यामगंज रोड में चार राउंड फायरिंग की थी. इस गोलीबारी में चाय दुकान में पी रहा व्यक्ति मुकेश यादव बाल-बाल बच गया था. फायरिंग के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया. घटना को लेकर मुकेश यादव के बयान पर मामला दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.