देवघर: आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम सुमीत सरकार ने मधुपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म व रेल ट्रैक आदि निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित दो मंजिला ऑफिसर रिटायरिंग रूम, हेल्थ इंस्पेक्टर कार्यालय, गैरेज कार्यालय, सीटीआई कार्यालय और महिला चेंजिंग रूम का आदि का जायजा लिया. इसके अलावा पूर्व कैबिन के पास लगभग 30 मिनट तक पॉइंट एंड क्रासिंग को लेकर रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा किया.
डीआरएम सुमीत सरकार ने रेल ऑवरब्रीज, स्टेशन सैन्दर्यीकरण कार्य और नवनिर्मित शुलभ शौचालय के ओपेन टेंडर समेत स्टेशन के मुख्य द्वार के विकास कार्यों का भी जायजा लिया. वहीं उन्होंने कहा कि सुलभ शौचालय के उद्घाटन कई महीनों पूर्व किया गया था, लेकिन उसके बाद भी अभी तक इसका टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है. कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सुलभ शौचालय का टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर चालू किया जाए. उन्होने रेल कर्मचारियो को लॉकडाउन के नियमो और सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- भूखे पेट वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही है फुटबॉलर सुधा तिर्की, कैसे बनेंगे चैंपियन!
सुमित सरकार ने कहा कि झरखंड सरकार के निर्देशो के आलोक में पूर्वा एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा जनशताब्दी का ठहराव मधुपुर से हटा लिया गया है. सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार ट्रेन चालू किया जाएगा. जब तक रेलवे बोर्ड या राज्य सरकार से आदेश नहीं आता है तब तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन या कोई अन्य ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा.