ETV Bharat / state

Deoghar News: सारवां सीएचसी में प्रसव के नाम पर एएनएम पर पैसे लेने का आरोप, प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

देवघर के सारवां सीएचसी में तैनात एक एएनएम पर प्रसव कराने के नाम पर एक हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा है. सारवां थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने बताया कि एक हजार रुपए देने के बाद सीएचसी की एएनएम और भी पैसे की डिमांड कर रही थी. इसके बाद प्रसूता के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

http://10.10.50.75//jharkhand/23-September-2023/_23092023182253_2309f_1695473573_182.jpg
Allegation On ANM For Taking money For Delivery
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 2:19 PM IST

देवघरः जिले के सारवां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम पर प्रसव के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगा है. यह आरोप सारवां थाना क्षेत्र के मडवा मनीडीह निवासी मोहन यादव ने लगाया है. मोहन का आरोप है कि सीएचसी में कार्यरत एएनएम गायत्री मुर्मू ने पुत्री का प्रसव कराने के नाम पर एक हजार रुपए ऐंठ लिए. संबंधित मामले में पीड़ित मोहन यादव ने बताया कि पुत्री का प्रसव कराने के लिए सीएचसी सारवां पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल में कोई उनकी पुत्री पर ध्यान नहीं दे रहा था. प्रसव के पूर्व पैसे की मांग की गई.

ये भी पढ़ें-Irregularities In PDS: देवघर में जन वितरण प्रणाली में अनियमितता, कार्डधारियों का आरोप- पीडीएस डीलर बांट रहा कम अनाज

एएनएम पर एक हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोपः पुत्री को प्रसव पीड़ा से तड़पता देख कर मोहन यादव ने एएनएम गायत्री मुर्मू को एक हजार रुपए दे दिए. आरोप है कि इसके बाद फिर से एएनएम गायत्री मुर्मू ने और पैसे की मांग की. इस पर मोहन ने पैसे देने में असमर्थता जताई. इस पर एएनएम ने कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो सही से इलाज नहीं हो पाएगा. साथ ही प्रसूता को दूसरे जगह ले जाने की बात कही. इस पर मनोज ने आपत्ति जतायी और कहा कि जब सरकारी अस्पताल है तो पैसे क्यों देंगे. वह भी जितना सक्षम थे उतना दे दिए, लेकिन जबरन पैसा मांगना उचित नहीं है. इस बात पर अस्पताल में हंगामा हो गया.

कहते हैं सिविल सर्जनः इस संबंध में देवघर के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि इस तरह का मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. अगर इस तरह की घटना सारवां सीएचसी में घटी है तो पैसे मांगने वाली एएनएम पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

देवघरः जिले के सारवां प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक एएनएम पर प्रसव के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगा है. यह आरोप सारवां थाना क्षेत्र के मडवा मनीडीह निवासी मोहन यादव ने लगाया है. मोहन का आरोप है कि सीएचसी में कार्यरत एएनएम गायत्री मुर्मू ने पुत्री का प्रसव कराने के नाम पर एक हजार रुपए ऐंठ लिए. संबंधित मामले में पीड़ित मोहन यादव ने बताया कि पुत्री का प्रसव कराने के लिए सीएचसी सारवां पहुंचे थे, लेकिन अस्पताल में कोई उनकी पुत्री पर ध्यान नहीं दे रहा था. प्रसव के पूर्व पैसे की मांग की गई.

ये भी पढ़ें-Irregularities In PDS: देवघर में जन वितरण प्रणाली में अनियमितता, कार्डधारियों का आरोप- पीडीएस डीलर बांट रहा कम अनाज

एएनएम पर एक हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोपः पुत्री को प्रसव पीड़ा से तड़पता देख कर मोहन यादव ने एएनएम गायत्री मुर्मू को एक हजार रुपए दे दिए. आरोप है कि इसके बाद फिर से एएनएम गायत्री मुर्मू ने और पैसे की मांग की. इस पर मोहन ने पैसे देने में असमर्थता जताई. इस पर एएनएम ने कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो सही से इलाज नहीं हो पाएगा. साथ ही प्रसूता को दूसरे जगह ले जाने की बात कही. इस पर मनोज ने आपत्ति जतायी और कहा कि जब सरकारी अस्पताल है तो पैसे क्यों देंगे. वह भी जितना सक्षम थे उतना दे दिए, लेकिन जबरन पैसा मांगना उचित नहीं है. इस बात पर अस्पताल में हंगामा हो गया.

कहते हैं सिविल सर्जनः इस संबंध में देवघर के सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि इस तरह का मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. अगर इस तरह की घटना सारवां सीएचसी में घटी है तो पैसे मांगने वाली एएनएम पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.