देवघर: देवघर जिले के तीन विधानसभा के कुल 58 टेबल पर 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 दिसंबर को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने थ्री लेयर सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.
ये भी देखें- BJP में जाने की बात को बाबूलाल ने बताया अफवाह, कांग्रेस ने कहा- झारखंड में इस बार नहीं लगने देंगे सोनपुर का मेला
पोस्टल बैले के बाद ईवीएम की गिनती की जाएगी. जिसको लेकर देवघर के चरकी पहड़ी में बज्र गृह बनाया गया है, जहां तीन लेयर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है ओर मतगणना सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक लगभग चलेगी. वहीं, वज्र गृह के समीप तमाम दलों के प्रत्याशी भी डटे हुए है और कल मतगणना में शामिल भी होंगे.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा बना सेल्फी जोन, नए विधायकों को लेकर सोमवार को होगी तस्वीर साफ
बहरहाल, देवघर उपायुक्त ने एक प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि मधुपुर के लिए 18 टेबल बनाये गए है. जिसमे लगभग 25 राउंड चलेगी, सराठ में 16 टेबल है जिसमे 23 राउंड चलेगी और देवघर में 18 टेबल है जहां 26 राउंड चलेगी और मतगणना पूरी की जाएगी. साथ ही इन्होंने कहा की पोस्टल बैलेट की मतगणना अलग से की जाएगी. जिसकी अलग से टेबल लगाए गए है. थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. मतगणना हॉल में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है. साथ ही कल ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है.