देवघरः जिला के देवीपुर में बन रहे एम्स निर्माण कार्य काफी तेजी गति से कराया जा रहा है. एम्स भवन का निर्माण कार्य दिसंबर के अंत तक पूरी होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. जिसको लेकर लगातार एम्स निदेशक और देवघर उपायुक्त की ओर से समन्वय स्थापित कर हर छोटे से छोटे समस्याओं पर चर्चा कर समाधान किया जा रहा है.
जनवरी से शुरू हो सकता है इलाज
एम्स के निदेशक सौरव वार्ष्णेय बताते है कि दिसंबर माह के अंत में ओपीडी निर्माण कार्य पूरी होने की पूरी उम्मीद की जा रही है. जहां 30 डॉक्टरों की नियुक्ति की जा चुकी है, जिसमें 18 डॉक्टरों की अनुमति भी दी जा चुकी है. बाकी 12 डॉक्टर जल्द ही नियुक्त करा लिया जाएगा. दिसंबर माह में भवन निर्माण कार्य पूरी होते ही एक महीने के भीतर ओपीडी के सभी उपकरणों को इंस्टाल करा कर ओपीडी शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जनवरी 2021 के अंत तक एम्स में इलाज शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- रेल पुलिस ने धरना रेलवे फाटक के समीप से एक अज्ञात व्यक्ति का शव किया बरामद
वहीं उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि लागत एम्स को लेकर समन्वय स्थापित कर सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. कुछ समस्या मरीजों को जसीडीह स्टेशन या अन्य जगहों से आने जाने को लेकर सुविधा की बात सामने आई थी. जिसको लेकर डीटीओ के माध्यम से बस ऑटो जैसे संगठन के लोगों से बात कर मुहैया कराने की बात की जा चुकी है. कुछ लोगों के रहने की व्यवस्था की बात सामने आई तो डाकबंगला को उपलब्ध कराया जा चुका है और बिजली की भी व्यवस्था हो चुकी है. अब देवघर को बहुत जल्द एम्स की मिली सौगात में इलाज शुरू हो जाएगा. जिससे लोगों को इलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और देवीपुर में एम्स की शुरुआत होने से संथाल परगना सहित पूरे झारखंड, बिहार और बंगाल तक के लोगों को सुविधा मिलेगी.