देवघरः झारखंड विधानसभा के पांचवे और अंतिम चरण का मतदान आज जारी है. सारठ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और राज्य के निवर्तमान कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सहरजोरी मतदान केंद्र संख्या 146 पर मतदान किया.
यह भी पढ़ेंं- सुचित्रा मिश्रा हत्याकांड: आरोपी BJP प्रत्याशी शशिभूषण मेहता की किस्मत का फैसला आज
सारठ विधानसभा संथाल परगना का सबसे हॉट सीट माना जा रहा है, जहा कई दिग्गज नेता मैदान में हैं. भाजपा के प्रत्याशी और कृषि मंत्री रणधीर सिंह अपने जीत के लिए आश्वस्त नजर आ रहे हैं. मंत्री रणधीर सिंह ने मतदान करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की और मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकल कर लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने की अपील की.